देश की सबसे हाई स्पीड ट्रेनों में गिनी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें कई बार देश के अलग-अलग हिस्सों में की जा चुकी हैं। कभी इस ट्रेन पर पत्थर बरसाए जाते हैं तो कभी ट्रेन के अंदर के सामान चोरी कर लिया जाता है तो कभी ट्रेन में गंदगी करके रेलवे को बदनाम करने की कोशिश होती है, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई कुछ लड़कों ने रील के चक्कर में वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकने की साजिश रची जिसमें वो सफल भी हुए, लेकिन हजारों यात्रियों की जान संकट में डाल दी।

रील बनाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को रोका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें 3-4 लड़कों का एक ग्रुप कथित तौर पर रेलवे ट्रैक पर लकड़ी के लट्ठे रखकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह लड़के ट्रेन को रोक भी देते हैं। वायरल वीडियो को देख लोगों में काफी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यहां तक की यूजर्स ने इन लड़कों को आतंकवादी करार दिया है।

2 मिनट के अंदर 10 से ज्यादा एक्सीडेंट, इस रोड पर चलते-चलते अचानक गिर जा रहे वाहन; हैरान कर देगा वायरल वीडियो

रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक को कर दिया ब्लॉक

वायरल वीडियो में यह लड़के कह रहे हैं, “रुकवा दिए वंदे भारत (हमने वंदे भारत ट्रेन रुकवाई)” और जब हाई-स्पीड ट्रेन ट्रैक पर रुकती है तो वे हंसते हैं। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है ग्रुप रील वीडियो बनाने के लिए ट्रैक ब्लॉक कर देता है। इसमें ट्रेन में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी दिखाई देता है, जिसे शुरू में लगा कि वे चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में लड़कों का यह ग्रुप कैमरे पर कहता है कि उनका ट्रेन में चढ़ने का कोई इरादा नहीं था और वह सिर्फ एक वीडियो बनाने के लिए कर रहे थे। इस हरकत की यह लड़के लाइव कमेंट्री भी करते हैं।

वीडियो को देख गुस्साए लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो देख लोगों में काफी आक्रोश है। ट्विटर पर इस वीडियो को @SouleFacts नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, “वंदे भारत को रोकना और रील बनाने के लिए लकड़ी के लट्ठे रखकर यात्रियों की जान खतरे में डालना, इसे आतंकवाद का काम माना जाना चाहिए। @RailMinIndia और @RPF_INDIA से रिक्वेस्ट है कि उन सभी को अरेस्ट करें और राज्य सरकार से मिलकर उन पर NSA लगाएं।”

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, “ऐसे कामों को UAPA के तहत डालना चाहिए। प्लीज़ यह बदलाव करें और ऐसे सभी मामलों पर कार्रवाई शुरू करें। उन्हें बिना बेल के जेल में सड़ने दें।”

एक और यूज़र ने कमेंट किया, “सबसे दुख की बात यह है कि सारे सबूतों के बावजूद उन्हें कोई सज़ा नहीं मिलेगी और वे जल्द ही फिर से ऐसा करेंगे।”

एक तीसरे यूज़र ने कहा, “यह एक जुर्म है और इन लोगों को अरेस्ट करके कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।”

यहां देखें वायरल वीडियो