बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री बिहार में जो खेला करना चाहते हैं, वो संभल जाए। दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा, यहां सब ठंडा कर दिया जाएगा। तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है और वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं।

तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर इशारों में कहा कि जिस केंद्रीय मंत्री का बिहार में मुख्यमंत्री बनने का सपना टूटा है, वह संभल जाए। दिल्ली वाले बचाने नहीं आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद से ही बीजेपी वाले जंगलराज की रट लगाए हुए हैं। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर कहा कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है, जो ये सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है, और सरकार जैसे ही बाहर जाती है तो जंगलराज आ जाता है।

बीजेपी ने तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार

तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने कहा कि बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद राय गाय चराने वाले गोपालक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज यानी असली यादव हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी किस को धमकी दे रहे हो और किस को ठंडा करने की बात कर रहे हैं। उनको यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।

आम यूजर्स के रिएक्शन

प्रशांत गौरव नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि बोलने की शैली से ऐसा लग रहा है कि कोई मंत्री नहीं बल्कि कोई गुंडा बोल रहा है। मनोज कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बोलने की शैली से ही समझ आ रहा है कि बिहार में जंगलराज आ गया है।’ राजेंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना कहां तक सही है, बिहार के युवाओं ने आपको वोट दिए थे। उसका तो लिहाज करिए।

अभिषेक सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि जय हो जंगलराज, डॉन की तरह धमकी दे रहे हैं। रंजीत नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘इनकी यह भाषा तब है जब दूसरों के सपोर्ट से सत्ता में आए हैं, जब पूरी तरह से अपने दम पर सत्ता पर आ जाएंगे तो क्या ही करेंगे।’ सीबी सिंह लिखते हैं कि अरे भाई जंगल राज वाली भाषा क्यों बोल रहे हो। सुनील झा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – ये बिहार के उपमुख्यमंत्री की भाषा है।