पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीजेपी और टीएमसी के विधायकों के बीच जमकर हाथापाई हुई और कपड़े भी फाड़े गए। बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया कि जब उसने बीरभूम मछली पर चर्चा करने की मांग की तो टीएमसी के विधायकों ने हाथापाई की। सोशल मीडिया पर हाथापाई के वायरल वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया दी जा रही है।
वायरल वीडियो में क्या है : सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक और टीएमसी के विधायक एक दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं। जिन्हें मार्शल द्वारा रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा में सभी विधायक हंगामा काटते नजर आ रहे हैं।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स? : इस वायरल वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने लगे कि क्या पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लग सकता है? पत्रकार अमन चोपड़ा ने कमेंट किया कि सेव बंगाल। प्रियंका नाम की एक यूजर लिखती हैं कि हंगामा क्यों है बरपा? ये विधायक शांति सौहार्द कायम करने के लिए बनाए जाते हैं। अगर विधानसभा ना होती तो एक दूसरे को आग लगा देते। शर्म आनी चाहिए। राखी नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘ क्लास 3 के बच्चे इनसे ज्यादा अनुशासन में होते हैं।’
प्रभात नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जब यूपी विधानसभा में हाथ मिलाए जा रहे थे तो उस वक्त पश्चिम बंगाल के विधानसभा में एक दूसरे पर हाथ चलाए जा रहे थे। प्रखर महेंद्र सिंह ने कमेंट किया – लोकतंत्र बंगाल में फल-फूल रहा है जी। चेतन नागर ने लिखा – पश्चिम बंगाल के जिस प्रकार के हालात हैं, उस हिसाब से तो अभी तक राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए था। सूरज कुमार ने कमेंट किया, ‘ दूसरों को ज्ञान देने वाली ममता बनर्जी अपने यहां क्या हाल बना कर रखा है। यहां पर राष्ट्रपति शासन लगना बेहद जरूरी है।’
क्या है बीरभूम मामला : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में 21 मार्च को टीएमसी नेता बहादुर सिंह की हत्या के बाद 10 घरों में आग लगा दी गई थी। जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी।