कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर 13 मई से राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो रहा है। इस चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gaandhi) भी पहुंचे हैं। उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कांग्रेस सांसद और राजस्थान सीएम बस में बैठे नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पढ़िए यूजर्स के कमेंट्स : सत्यप्रकाश तोमर नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया – गहलोत जी राहुल गांधी से कह रहे होंगे कि मुझ में और तुम्हें इतना ही अंतर है कि तुम्हारे पीछे गांधी लगा है बाकी बयान बाजी तो मैं भी बिना सिर पैर वाली करता हूं। @aapsur नाम के एक यूजर लिखते हैं कि खाना सबके लिए बहुत है.. इटालियन डिशेज भी बनवाई है। गोविंद नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मुझे और मेरी सरकार को बख्श दो, पंजाब मत बना देना।
एक अन्य ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि राहुल जी राजस्थान में भी कांग्रेस 2023 के चुनाव अवश्य हार जाएगी। सनी सिंह लिखते हैं, ‘अगला मुख्यमंत्री का चेहरा मुझे ही बनाना।’ पूजा नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं कि राहुल बाबा 2024 तक कांग्रेस का ‘क’ भी नहीं रहने देंगे। कमल तिवारी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ चिंता की बात नहीं, तुम पायलट को बस संभाल लो।’
कृष राजपूत नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि पूरे भारत से कांग्रेस का सफाया कर दिया है, राजस्थान में भी यही उर्जा बनाए रखनी है। बाकी हम संभाल लेंगे। अभिनव नाम की एक यूजर द्वारा लिखा गया कि ये कांग्रेस पार्टी हमेशा चिंतन शिविर हाल में ही है। कांग्रेस पार्टी चिंतन से चिता पर पहुंच गई है। अविनाश पांडे नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आज हम सब तुम्हें फिर से कांग्रेस का मुखिया बनाएंगे, अगला चुनाव हारने के बाद तुम फिर इस्तीफा दे देना।
अशोक नाम के की यूजर द्वारा लिखा गया कि कांग्रेस का समर कैंप है, छुट्टी मना रहे हैं सारे विधायक और सांसद। देवेंद्र लिखते हैं कि पायलट अभी पायलट नहीं बन पाएंगे। गोविंद नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया – अब आप अध्यक्ष बनो, बीजेपी की विदाई गुजरात से करने का समय आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने चिंतन शिविर से पहले कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की लंबे समय से मांग हो रही है। मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बन जाना चाहिए।
