यूएपीए के तहत गिरफ्तार जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) की सदस्य सफूरा जरगर की कैद का मामला एक बार फिर से सोशल मीडिया में छाया हुआ है। सफूरा की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया यूजर्स बंटे दिखाई दे रहे हैं। कुछ सफूरा जरगर की रिहाई की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग इसके विरोध में फिर से मुखर हो चले हैं। पायल रोहतगी ने तो सफूरा जरगर के बारे में ऐसा कुछ लिखा कि ट्विटर ने 7 दिनों के लिए उनका अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया।
सोशल मीडिया में इस तरह की बातें चल रही हैं कि देश में जो लोग एक प्रेग्नेंट हथिनी की मौत पर आंसू बहा रहे थे क्या उन्हें जेल में बंद प्रेग्नेंट सफूरा जरगर का दर्द नहीं दिख रहा। पिछले करीब हफ्ते भर से ही सफूरा जरगर को लेकर सोशल मीडिया में तगड़ी बहस छिड़ी हुई है।
एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने पीएमओ से गुहार लगाते हुए ट्वीट किया था कि सफूरा 5 महीने की प्रेग्नेंट है उसके साथ न्याय करें। कुब्रा के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब सफूरा की कैद को अन्याय बताते हुए रिहाई की अपील करते दिखे।
ऐसे ही एक ट्वीट पर पायल रोहतगी ने सफूरा जरगर की प्रेग्नेंसी का मजाक उड़ाते हुए बेहद आपत्तिजनक बातें लिखीं। साथ ही पायल ने एक धर्म विशेष के लिए भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। पायल के इस ट्वीट पर ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।
@Shyammeerasingh नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा- कपिल बैसला जिसने शाहीनबाग में फायरिंग करते हुए कहा था कि हमारे देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी, उसे मार्च महीने में बेल मिल गई है। किन तर्कों पर मिली है पता है? “कि समाज में उसकी गहरी रुचि है, समाज से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा इसपर एक पत्नी और एक बच्ची के पेट की जिम्मेदारी है।” ये वे तर्क हैं जो कपिल के वकील ने अदालत में दिए जिनके बल पर उसे अदालत से जमानत मिली है। लेकिन सफूरा नाम की एक गर्भवती औरत अभी भी जेल में है। उसे बेल भी नहीं मिल रही। जिसका अपराध भी सिद्ध नहीं हुआ है। सिर्फ और सिर्फ व्याख्याओं के आधार पर जेल में है।
जब तेल शीशी वाला चिन्मयानन्द
आंतकी पादवी प्रज्ञा समझौता ब्लास्ट का आरोपी राजेन्द्रअजमेर ब्लास्ट का आरोपी मुकेश।
ये सब अपराधी जमानत पर बहार आ सकते हैं तो #सफूरा_जरगर जमानत पर जेल से बाहर क्यू नही आ सकती??
क्या सविधान सिर्फ आंतकी ब्लात्कारीयो को जमानत देता है??#सफूरा_जरगर
— Z0YA (@Troll_Ziddi) June 6, 2020
केरल में गर्भवती हथनी पर हाय पीपटे करने वालों शफूरा के पेट में भी बच्चा है, उसे तो बचा लिजिये……?
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) June 7, 2020
कुछ यूजर्स ने ये लिखते हुए सफूरा जरगर की कैद को सही ठहराया कि भले वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन इनोसेंट नहीं है। ऐसे यूजर्स पुराने वीडियोज और तस्वीरों से सफूरा जरगर पर निशाना साध रहे हैं। साथ ही कुछ ऐसे यूजर्स भी हैं जो बेहद आपत्तिजनक बातें भी लिख रहे हैं।
सफूरा
Pregnant हैं
Innocent नहीं“गर्भावस्था” जमानत मिलने की गारंटी नहीं
ये बाबा साहेब का संविधान हैं, मानना पड़ेगा
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 6, 2020
बता दें कि अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में यूएपीए कानून के तहत गिरफ्तार जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) की सदस्य सफूरा जरगर की जमानत अर्जी बृहस्पतिवार(4 जून) को खारिज कर दी थी। सफूरा की प्रेग्नेंसी पर अदालत ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक से उन्हें पर्याप्त चिकित्सकीय मदद और सहायता मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।

