उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने न्यूज़ 18 इंडिया चैनल के कार्यक्रम ‘चौपाल’ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व सोनिया गांधी पर जमकर तंज कसा। उन्होंने आरोप लगाया कि 70 सालों से देश पर राज कर रहे गांधी परिवार ने अमेठी की तरफ ध्यान नहीं दिया।
इस इंटरव्यू के दौरान उनसे एंकर अमन चोपड़ा ने पूछा – कांग्रेस मुक्त राजनीति बीजेपी का नारा है और आपका ‘परिवार मुक्त सियासत’ नारा है? स्मृति ईरानी ने हंसते हुए कहा, ” मुझे लगता है कि ईश्वर ने यह दिखाया है कि बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता क्या कर सकता है। जिनका आप उल्लेख कर रहे हैं उनकी ताजपोशी तो पैदाइशी है। वे किसी दल के कार्यकर्ता नहीं बल्कि देश के सर्वोच्च नेता बनकर आए हैं।”
2024 लोकसभा चुनाव में रायबरेली भेदने की तैयारी है? ईरानी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि बीजेपी के सांसदों ने जिस भी सीट पर काम किया है उस पर फिर से हम जीत कर आएं। ईरानी ने रायबरेली का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर मोदी और योगी सरकार ने 5 करोड़ शौचालय बनवाए। उन्होंने दावा किया कि जहां पर गांधी परिवार का दबदबा 50 सालों से है वहां पर 15 लाख लोगों के पास शौचालय तक नहीं था।
क्या इस बार यूपी चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और आपके बीच टक्कर होगी क्योंकि वह इस चुनाव में बहुत सक्रिय हैं? इस सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि आपके ही सवाल में मेरा जवाब है। आपने खुद कहा कि चुनाव आया है इसलिए प्रियंका गांधी एक्टिव हैं। एंकर ने पूछा – राहुल गांधी कहां गायब हैं? ईरानी ने जवाब दिया, ” इसका जवाब मुझसे क्यों पूछ रहे हैं। उन्हें तो जनता ने गायब किया है।”
ईरानी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अमेठी को लेकर एक रिश्ते की दुहाई देती थी। ऐसे रिश्ते के क्या मायने हैं जो 15 लाख लोगों को शौचालय ना दे पाए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज के नाम पर इस परिवार ने अमेठी में भूमि अर्जित कर ली। उस भूमि पर 30 साल से कब्जा किए हुए बैठे हैं लेकिन आज तक इन्होंने मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाया।
