केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार के तीन साल के काम का बखान करते हुए कहा है कि हमारे सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि आज लालू प्रसाद यादव भी भगवान राम का नाम ले रहे हैं। केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने ये बयान इंडिया टीवी के कार्यक्रम संवाद में दिया। दरअसल मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर इंडिया टीवी में एक लाइव शो का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मन की बात करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी। कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने केंद्र सरकार का जमकर बखान किया।
रोहतक रेप केस जैसे मामलों में सरकार की तरफ से किसी तरह की कोई प्रक्रिया ना आने के सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की अनदेखी ये सरकार नहीं करेगी। लड़कियों की सेफ्टी के लिए जो भी कदम होंगे उन्हें उठाया जाएगा।
शो की मेजबानी कर रहे पत्रकार रजत शर्मा ने जब उनसे कहा कि राहुल गांधी का आरोप है कि पीएम मोदी किसी को बोलने नहीं देते। इस बात पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अच्छा अब राहुल गांधी बोल भी रहे हैं। हमें तो इंतजार रहता है कि कब राहुल गांधी बोले। विपक्षी दल के नेता लालू प्रसाद यादव पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि आज लालू जी भी रामजी और हनुमान जी का नाम ले रहे हैं।

