उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक भाजपा नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक एंबुलेंस ड्राईवर से भिड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा नेता ने एंबुलेंस ड्राईवर पर गालियों की बौछार कर दिया है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के आगे भाजपा नेता की गाड़ी खड़ी थी जिस पर जब ड्राईवर ने भाजपा नेता को टोका तो वह आगबबूला हो गए और कहा कि यहां सब नाम से ही खौफ खाते हैं।
सीतापुर का वीडियो हो रहा है वायरल
पूरा मामला सीतापुर के जिला अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां एक मरीज को लखनऊ के लिए रेफर किया गया, लेकिन एम्बुलेंस के आगे कार खड़ी होने के चलते एम्बुलेंस निकल नहीं पाई। जिससे मरीज की मौत होने की भी बात सामने आ रही है। एंबुलेंस ड्राईवर और मरीज के परिजनों ने जब इस पर भाजपा नेता से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने न सिर्फ भद्दी गालियां दी हैं, बल्कि फर्जी मुकदमे में भी फंसाने की धमकी दे डाली।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। सपा नेता राजीव राय ने कहा कि यूपी पुलिस, इस समाज सुधारक, सभ्य इंसान को संरक्षण देने और कोई कार्रवाई ना करने के लिए धन्यवाद बोले? @NwesNAC यूजर ने लिखा कि इनका तो कुछ नहीं पर पार्टी के प्रभाव पर इस व्यवहार का जरूर फर्क पड़ रहा है, भाजपा के हाईकमान को ऐसे नेताओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
@ArjunSi62790398 यूजर ने लिखा कि किसी का भाई है तो यह मतलब तो नहीं है कि ऐसी ऐसी गालियां निकालने लगेगा। पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए! @Padam_singh15 यूजर ने लिखा कि क्या इस नेता के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा नहीं कायम होना चाहिए जो आम पब्लिक के बीच जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है? इसकी वजह से एक जान चली गई, कहां है बुलडोजर? @MediaCellSP की तरफ से लिखा गया कि दलित समाज के प्रति इन भाजपाइयों की सोच और गुंडागर्दी के कारण लोगों की जाती जान के मामले सामने हैं, ये सब योगीराज में सत्ता के नशे के परिणामस्वरूप 6 साल से अनवरत हो रहा है। योगी जी को शर्म तो आती नहीं?
बता दें कि वायरल वीडियो में कार मालिक ने एम्बुलेंस के ड्राइवर को भद्दी भद्दी गालियां दी। उसने यह भी कहा है कि मैं भाजपा में हूं, (जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए) लोग मेरे नाम से खौफ खाते हैं। इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि एसपी-डीएम से कहकर इतने मुकदमे लगवाऊंगा कि तुम्हारी जिंदगी नाश हो जायेगी। वायरल वीडियो में कार मालिक खुद को ब्लाक प्रमुख रामकिंकर का भाई बता रहा है और अपना नाम उमेश मिश्रा बता रहा है।