उत्तर प्रदेश के सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि टूटी-फूटी सड़कों से होते कुछ VVIP गाडियां जा रही है। बारिश के कारण सड़क के गड्ढों में पानी भरा हुआ है। इसी दौरान एक ई रिक्शा सवारियों समेत पलट जाता है। हैरानी की बात यह है कि रिक्शा पटलने के बावजूद VVIP का काफिला रुका नहीं। सोशल मीडिया पर लोगों सीएम योगी के गड्ढा मुक्त अभियान का जिक्र कर तंज कसा है।
अधिकारियों के सामने ही पलट गया रिक्शा
बताया जा रहा है कि जहांगीराबाद चौराहे की सड़क से एक वीआईपी काफिला गुजर रहा था। इस काफिले में कई बड़े आला अधिकारी शामिल थे। इसी दौरान एक ई रिक्शा आता है और अधिकारियों के काफिले को जगह देने के चक्कर में उसका एक पहिया गड्ढे में चला जाता है और ई रिक्शा- सवारी समेत पलट जाता है। हालांकि इसके बाद भी जिले के आलाधिकारियों का काफिला रुका नहीं और ना ही किसी ने यह जानने की कोशिश की कि आखिर सब लोग सुरक्षित हैं या नहीं?
अधिकारियों के रवैये से भड़के लोग
आस पास के लोगों ने जाकर ई रिक्शा में फंसे लोगों को निकाला और पलट गए ई रिक्शा को सीधा किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग सरकार पर तंज कस रहे हैं। सौरभ शुक्ला ने लिखा कि ये यूपी के सीतापुर की वीडियो है, अधिकारियों का क़ाफ़िला जा रहा था। रास्ता देने के चक्कर में गरीब का ई रिक्शा पलट गया, लोग गिर गए पर एक अधिकारी ने गाड़ी नहीं रोकी। ये यूपी के अधिकारियों और सड़कों की असलियत है।
संजय त्रिपाठी ने लिखा कि चमचमाती गाड़ियों में गुजर गए आला नौकरशाह। इतनी भी जहमत नहीं की कि गरीब को सहारा देकर खड़ा कर देते। अखिलेश तिवारी ने लिखा कि यूपी का विकास बम बम बोल रहा है। सीतापुर में DM समेत VIP का काफिला जाता रहा। वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त हो चुके सड़क पर ऑटो पलट जाता है लेकिन साहब का काफिला रुका तक नहीं। याद है ना गड़करी जी कहे हैं कि 2024 तक अमेरिका जैसी सड़के बनाएंगे।
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी अनुज सिंह के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों का एक लंबा काफिला वहां से गुजर रहा था। इस काफिले और उसके आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट के सामने से आ रहा ई-रिक्शा पलटा तो किसी भी अधिकारी का ना रुकना ही लोगों को सबसे अधिक कष्टदायक लगा। हाल ही में सीएम योगी ने 15 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया है।