Sibling Cute Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई मुस्कुराने पर मजबूर हो रहा है। इस वीडियो में एक प्यारी-सी बड़ी बहन अपनी छोटी बहन को पलंग पर चढ़ना सिखा रही है। देखने में भले ही ये एक साधारण-सा पल लगे, लेकिन दोनों बहनों की मासूमियत और उनके बीच का प्यार इंटरनेट का दिल जीत रहा है।
छोटे-छोटे स्टेप में बहन को समझाया
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि शुरुआत में बड़ी बहन खुद पलंग पर चढ़कर दिखाती है कि कैसे आसानी से ऊपर पहुंचा जा सकता है। वह छोटे-छोटे स्टेप में बहन को समझाती है—पहले हाथ टिकाओ, फिर पैर ऊपर करो, लड़की पर रखो और धीरे-धीरे चढ़ जाओ। उसके एक्शन में एक परफेक्ट ‘दीदी वाली गुडनेस’ साफ महसूस होती है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि इसके बाद छोटी बच्ची भी बिल्कुल उत्साह के साथ कोशिश करती है। पहले तो लगता है कि शायद वह लड़खड़ा जाएगी, लेकिन नहीं—वह तो जैसे एक ही बार में तकनीक समझ गई! उसने दीदी के बताए स्टेप दोहराए और पल भर में ही पलंग पर चढ़ भी गई। उसकी मासूम जीत को देखकर बड़ी बहन गर्व से मुस्कुराती है और उसे प्यार से गले लगा लेती है। फिर दोनों बेड पर भागते-दौड़ते दिखते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंटरनेट पर इस वीडियो ने धूम मचा दी है। यूजर्स इसे ‘बहनों का प्यारा बंधन’ बताते हुए जमकर प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आजकल के बच्चे बहुत जल्दी सीख लेते हैं, ये तो मिनी निंजा निकल आई!” वहीं, दूसरे ने कहा, “दीदी की ट्रेनिंग और बच्ची की मेहनत—दोनों सुपरहिट!”बहुत से लोगों ने इस वीडियो को भाई-बहन के रिश्ते की मिठास का सुंदर उदाहरण बताया। कुछ यूजर्स ने मज़ाक में लिखा कि छोटी बच्ची में “स्पाइडर गर्ल” वाली क्विक लर्निंग स्किल है।
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो इसलिए पसंद किए जाते हैं क्योंकि ये हमें परिवार के छोटे-छोटे पलों की खुशी याद दिलाते हैं—वो पल जो अक्सर हमारी व्यस्त जिंदगी की भागदौड़ में छूट जाते हैं। खासकर बच्चों के बीच की सीख, प्यार और मासूम शरारतें दिल को सुकून देती हैं।कुल मिलाकर, यह वीडियो न सिर्फ प्यारा है बल्कि बहनों के खूबसूरत रिश्ते का दिल छू लेने वाला उदाहरण भी है। अगर आप भी मुस्कुराना चाहते हैं, तो यह वीडियो जरूर देखें—गैरंटी है कि दिन बन जाएगा!
