Bride Groom Dance Video: शादी के वीडियो आएदिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को यूजर्स खूब पसंद भी करते हैं। इनमें से अधिकतर वीडियो के डांस या हंसी मजाक के होते हैं। पहले तो केवल दुल्हन के ही डांस का वीडियो इंटरनेट पर छाया रहता था। लेकिन अब इस रेस में दूल्हे भी शामिल हो गए हैं।

अपनी दुल्हनिया के लिए दूल्हे ने किया डांस

इनदिनों इंटरनेट पर एक दूल्हे का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक दूल्हा शर्माते-शर्माते अपनी दुल्हनिया के लिए डांस कर रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर labkumar7209gmail.c नाम के यूजर ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि स्वाभाव से साफ तौर पर शर्मिला दूल्हा पहले डांस के लिए मना करता है।

यह भी पढ़ें – दुल्हन का एक इशारा और घुटनों पर बैठ गया दूल्हा, Viral Video देख यूजर्स बोले – अभी तो पूरी जिंदगी बची है, आगे…

हालांकि, घरवालों और दोस्ते के प्रेशर में वो दुल्हनिया के लिए ‘आज से तेरी’ गाने पर डांस करता है। दूल्हे का डांस देख दुल्हन भी शर्म से लाल हो जाती है और खिलखिलाकर हंस पड़ती है। उसके हावभाव से यह साफ पता चल रहा है कि उसे भी असहज महसूस हो रहा है।

वीडियो में दिखाया गया है कि थोड़ी देर डांस करने के बाद दूल्हा अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भी डांस के लिए बुलाता है। फिर सभी साथ डांस करते हैं। दूल्हा-दुल्हन के इस क्यूट मोमेंट वाले वीडियो ने यूजर्स को खुश कर दिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर यूजर्स ने साफ तौर पर हर्षित होकर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही नवदंपति के लिए प्रार्थना भी की है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आज तक का सबसे खूबसूरत वीडियो मुझे यह लगा है। बहुत अच्छा वीडियो।”

यह भी पढ़ें – हल्दी की रस्म में डायनासोर बनकर दुल्हन ने ली एंट्री, देखकर चौंका दूल्हा और फिर…, Viral Video देख दंग हुई इंटरनेट की पब्लिक

दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, “लड़की बहुत खुश रहेगी ऐसे पति को पाकर।” तीसरे यूजर ने कहा, “इतना प्यारा वीडियो है, बार-बार देखने का मन कर रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कितने प्यारे लग रहे हैं दोनों साथ। भगवान इन्हें किसी की नजर ना लगे।”