ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में महिला को गाली और धमकी देने वाले श्रीकांत त्यागी के घर पर आख़िरकार बुलडोजर चल ही गया। रविवार रात को सोसाइटी में कुछ लोगों ने हंगामा किया था, इसके बाद सांसद महेश शर्मा ने पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई थी और पुलिस कमिश्नर पर भी आक्रोश व्यक्त किया था। सोमवार सुबह श्रीकांत त्यागी के घर बुलडोजर पहुंच गया!

श्रीकांत त्यागी के घर पर चला बुलडोजर

सोमवार को श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण को हथौड़े से दीवार को तोड़ा गया, बुलडोजर भी चला। इससे सोसाइटी के लोगों ने ख़ुशी जाहिर की, महिलाओं ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भी लोगों ने खुशी जाहिर की। योगी आदित्यनाथ के समर्थन में भी नारेबाजी की गई है। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

रुपेश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गालीबाज श्रीकांत त्यागी के नोएडा ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटीज स्थित अवैध निर्माण पर चला योगीजी का बुलडोजर। बुलडोजर चलने से खुश सोसाइटी की महिलाओ ने कहा कि हम योगीजी से खुश हैं कि उन्होने पक्षपात ना करके हमारे साथ न्याय किया है!’ चंदन यादव ने लिखा कि ‘बुलडोजर भेज दिया गया है। लोग खुश हैं सब भूलकर की त्यागी सर‌ ने उनकी सोसायटी की मां-बहन के साथ गाली गलौज की। चाहते तो अब तक गिरफ्त में होता लेकिन अब तक पुलिस श्रीकांत त्यागी सर को पकड़ने में नाकाम रही।’

अनुराग चड्ढा ने लिखा कि ‘आखिरकार बाबा बुलडोजर ने एक बार फिर गया बड़ा संदेश, गुंडागर्दी करने वाले लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है उनका बुलडोजर। अनिल हिंदुस्तानी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतना बड़ा गुनाह नहीं था कि गुंडा एक्ट लग जाए, उसका घर तोड़ दिया जाए। ऐसा न हो कि आगामी चुनावों में पुलिस की वजह से योगी सरकार ही न गिर जाए । महिला ने कुछ तो किया होगा जिससे श्रीकांत त्यागी को इतना गुस्सा आया।’

आदित्य कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रीकांत त्यागी  के घर पर करवाई के बाद स्थानीय लोगों ने खुशियां मनाई, लोगों का कहना है कि इनके लिए दहशरा मनाने जैसा था आज का दिन।जैसे रावण का घमंड टूटा था वैसे ही श्रीकांत त्यागी का भी पाप का घड़ा आज फूट गया।’ कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि ‘यह जो श्रीकांत त्यागी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने के लिए योगी जी की वाह वाही कर रहे हैं, सोचा उन्हें याद दिला दूं कि इस भाजपाई गुंडे को अभी तक योगी जी की पुलिस गिरफ़्तार नहीं कर पायी है।’

बता दें कि श्रीकान्त त्यागी पर सोसाइटी में अवैध निर्माण और इसका विरोध करने पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार, अपमानजनक टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद श्रीकांत त्यागी पर कार्रवाई की मांग हुई थी। जबतक पुलिस हरकत में आती तब तक श्रीकांत त्यागी फरार हो गया, जिसे पकड़ने में अभी भी पुलिस नाकाम है!