पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का हिस्सा रह चुके शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अब OTT प्लेटफोर्म पर अपना शो लेकर आने के लिए तैयार हैं। इस शो में मेहमानों से बातचीत, हंसी मजाक करते हुए देखे जा सकते हैं। इस शो के शुरू होने से पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Pakistan Viral Video) हो रहा है जिसमें वह गेस्ट से पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड विजेता कब बनी थी, इस पर सवाल पूछा था। जिसका वीडियो सामने आया है और इस पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
सवाल के जवाब में क्या बोले मेहमान?
वीडियो में शोएब अख्तर ने अपने शो में आये मेहमानों से पूछा, “पाकिस्तान ने 1992 का वर्ल्ड कप किस साल जीता था? “शो में शामिल हुईं गेस्ट को सवाल समझ नहीं आया तो अख्तर ने अपना सवाल दोहराया लेकिन वो समझ ही नहीं पाए कि सवाल में ही जवाब भी छिपा है। इस पर मेहमान आपस में ही बातचीत करने लगते हैं तो शोएब अख्तर अपना सवाल बदल देते हैं।
सवाल में ही छुपा था जवाब
शोएब अख्तर ने अगला सवाल पूछा, “पाकिस्तान ने किस साल 2009 का विश्व कप जीता था।” इस बार गेस्ट ने “1992” का जवाब दिया लेकिन कुछ सेकंड बाद ही एहसास हुआ कि प्रश्न तो बदल दिया गया है। दरअसल शोएब अख्तर ने जो सवाल पूछा था उसी में जवाब भी था, इसके बाद भी शो में शामिल हुईं गेस्ट जवाब नहीं दे पाई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
@DrGumsNProbes यूजर ने पूछा कि ये शोएब का प्रमोशन है या डिमोशन? @Ali13MA यूजर ने लिखा कि कोई इतना भी समझदार कैसे हो सकता है, मतलब कैसे? समझना मुश्किल है कि भाई कैसे कर लेते हैं? @Kainat_F_mughal यूजर ने लिखा कि ये सब स्क्रिप्टेड लगता है, वरना कोई इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है? @Pratyush__27 यूजर ने लिखा कि वर्ल्ड बैंक अब पाकिस्तान को पैसे मत देना, ये सही जगह खर्च नहीं कर पाते हैं।
एक यूजर ने लिखा कि इनसे ये पूछना चाहिए कि अच्छा ये बताएं कि पाकिस्तान ने जो 1947 की आजादी हासिल की वो किस साल में की थी? @AngryRedd यूजर ने लिखा यह बच्ची इतनी भोली है, ये दुनिया में कैसे जी पा रही है? @theycallmebeena यूजर ने लिखा कि वो बस एक्टिंग कर रही है, कोई इतना नामसमझ नहीं हो सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बस लोगों का शो की तरफ ध्यान आकर्षित करने का तरीका है।
