इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation ) खत्म किये जाने के बाद इस पर जमकर राजनीति हो रही है। विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं भाजपा के नेता कह रहे हैं कि जरूरत पड़ी तो हम सुप्रीम कोर्ट जायेंगे लेकिन बिना आरक्षण के नगर निकाय चुनाव नहीं होंगे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Twitter) ने ट्वीट कर कहा कि आज आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है। आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है, कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी। आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछडों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील है। कोर्ट का फैसला आने के बाद शिवपाल यादव भी भड़क गए।
शिवपाल यादव भी भड़के
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण की समाप्ति का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। सामाजिक न्याय की लड़ाई को इतनी आसानी से कमजोर होने नहीं दिया जा सकता है। आरक्षण पाने के लिए जितना बड़ा आंदोलन करना पड़ा था, उससे बड़ा आंदोलन इसे बचाने के लिए करना पड़ेगा। कार्यकर्ता तैयार रहें। सोशल मीडिया पर लोग अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@AjayKum69331245 यूजर ने लिखा कि हम सभी लोग आपके साथ हैं लेकिन प्रमोशन मे आरक्षण बिल आपलोग ही फाड़े थे और कभी अफसोस भी नही जताए। एक यूजर ने लिखा कि थोड़ा धैर्य रखते और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ट्वीट पढ़ लेते तो ज्यादा अच्छा रहता। @DrVermaAshutosh यूजर ने लिखा कि ओबीसी आरक्षण समाप्त करने का जो व्यूह भाजपा ने रचा, उससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं। संविधान में सामाजिक न्याय की जो अवधारणा बाबा साहेब अंबेडकर ने दी, उसे दरकिनार किया गया है।
अखिलेश यादव के ट्वीट पर @iamAshwiniyadav यूजर ने लिखा कि आप भी तो ब्राह्मण महासभा के प्रोग्राम करवा रहे थे चुनाव में? आपने कौन सा OBC के हक की बात की थी? देखिये नेता जी अब बात ऐसी है कि या तो इस ओर खड़े होइये या उस ओर! @thegreatmanjd यूजर ने लिखा कि अरे तो डर क्यों रहे हैं, मैदान में आइये जिसकी चलेगी वो जीतेगा! आरक्षण जैसा झुनझुना क्यों चाहिए? यदि मतदान करना सबका अधिकार है तो चुनाव लड़ना भी होना चाहिए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में एक आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके उपरान्त ही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करके प्रदेश सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपील भी करेगी।
