प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का एक बार फिर दर्द छलक उठा है। ईद की बधाई देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदते गए। शिवपाल यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
शिवपाल यादव का ट्वीट : प्रसपा प्रमुख द्वारा मंगलवार को ईद की बधाई देते हुए लिखा गया, ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया…। एक बार पुन: पुनर्गठन, आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।’
लोगों के रिएक्शन : आकाश नाम के एक युवक द्वारा लिखा गया, ‘ जब से आप का साथ छूटा है, तब से वह संघर्ष कर रहे हैं।’ तबरेज आलम ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कमेंट किया कि बबुआ आपने चाचा जी की क्या हालत कर दी है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद द्वारा कमेंट आया, ‘मान सहित “विष” खाय के शंभु भए जगदीश, बिना मान “अमृत” पिये राहु कटायो शीष। प्रशांत श्रीवास्तव नाम के एक यूजर लिखते हैं कि जल्द ही शिवपाल यादव फैसला लेंगे बस एक ग्रीन सिग्नल का इंतजार है, अगर सिग्नल नहीं हुआ तो प्लान बी भी रेडी है।
रुचि नाम की एक यूजर लिखती हैं – आप को नेता जी ने सब कुछ दिया लेकिन आपने न्यूनतम बिंदु पर जाकर पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया। आपने सभी समाजवादियों के हृदय को चोट दी है, आपको जनता माफ नहीं करेगी। गौरव अग्रवाल द्वारा लिखा गया, ‘ आखिरकार चाचा के दिल की बात जुबां पर आ ही गई।’ अमन नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि अखिलेश यादव जी रोक लीजिए चाचा को, इतना भी घमंडी हो ना ठीक नहीं है।
रजनीश त्रिपाठी लिखते हैं कि जो अपने बाप का नहीं हुआ, वह आपका क्या होगा शिवपाल यादव जी? अखिलेश यादव यूपी की इतिहास में सबसे खराब मुख्यमंत्री और सबसे खराब विपक्ष के नेता हैं। संजय शर्मा नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ चाचा का ईद बम।’ जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच खटास की खबरें आ रही हैं।