महाराष्ट्र में चल रहे सियासी भूचाल पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। साथ ही बागी विधायकों को इशारों-इशारों में अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दे रहे हैं। संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना के बाप यानि बालासाहेब ठाकरे के नाम का कोई इस्तेमाल ना करें, जिसको करना है अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करे। इतना ही नहीं अब बागी विधायकों पर संजय राउत ने तीखा हमला बोला है।
संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “कब तक छिपोगे गौहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में।” इसके साथ ही संजय राउत ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल की तस्वीर भी शेयर की है। संजय राउत के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: चंदन भारद्वाज ने लिखा कि ‘अल्पमत में आ चुकी उद्धव सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जब तक सारे शिवसैनिक, एकनाथ शिंदे के साथ नहीं जाते, आप रुकने वाले नहीं हैं।’ सुभाष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शिवसेना में टूट का एक मात्र कारण तुम हो, अगर तुम्हें पहले ही निकाल दिया जाता तो आज यह नौबत नहीं आती।’
के पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप सांसद होते हुए भी किसी को धमका रहे हैं। इसके बजाय आप उन्हें स्वतंत्र रूप से अपनी राय व्यक्त करने के लिए क्यों नहीं कहते? आप उनकी सुरक्षा और सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं देते?’ भीमदत्त पाण्डेय ने लिखा कि ‘इस देश के कानून की बलिहारी है, नहीं तो इस तरह की खुलेआम धमकी/उकसाने/षणयंत्र रचने के जुर्म में आप जेल चले गए होते। आखिर ऐसी भाषा कोई सांसद कैसे बोल सकता है?’
एमएल शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शिंदे ने बीजेपी और आरएसएस के कहने पर शिवसेना को तोड़ा है, अलग पार्टी बनाने का फैसला किया है, अब क्या होगा ये शिवसैनिकों के हाथ में है।’ संजय कुमार ने लिखा कि ‘हद से ज्यादा बयानबाजी हमेशा नुकसानदायक होती है। एक नवाब मलिक हुआ करते थे रोज एक नया बयान आता था, वो आज कहां हैं ?आपकी बयानबाजी, आपकी पार्टी को ही डूबा रही है।’
बता दें कि मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें जो करना है करने दो, मुंबई तो आना पड़ेगा ना। लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं’ लेकिन हमने अभी भी संयम रखा है। इतना ही नहीं, संजय राउत ने कहा है कि बागी विधायक बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल ना करें बल्कि अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें।