शिवसेना सांसद संजय राउत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सरकार को घेरने में या अपनी सरकार की बढ़ाई करने में राउत कभी पीछे नहीं रहते। अक्सर शिवसेना का पक्ष रखने के लिए संजय राउत ही मीडिया के सामने आते हैं या ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हैं। हालांकि अब उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर मौन रहने की बात कही है।

संजय राउत ने किया ट्वीट: संजय राउत ने ट्विटर अपनी एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “कभी-कभी मौन सबसे अच्छा उत्तर होता हैं।” हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखने वाले संजय राउत के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैजल नाम के यूजर ने लिखा कि “मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, मुझे लगता है कि इनका अकाउंट ही हैक हो गया है।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अभी नाम के यूजर ने लिखा कि “आप जो बोलते हो, उसका उल्टा ही होता है।” सुमैना नाम के यूजर ने लिखा कि “देखते हैं कि बोलने वाली मशीन कब तक चुप रहती है।” संदीप शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि “आमीन …आप ऐसे ही मौन रहें तो शिवसेना बच जाएगी।” अमर नाथ कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “बात तो सही है, लेकिन मौन रहें तो ये सब और आतंक मचाएंगे। बोलना जरूरी है, पोल खोलते रहना चाहिए।”

सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि “नहीं आप बोलो, जितना बोलोगे, उतना कमल खिलेगा।” नवनीत नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसा ही मनमोहन सिंह जी भी बोलते थे। बाद में घोटालों की लिस्ट निकल कर आयी। अभय तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “जब घोटालों और महावसूली का बोझ दिमाग पर पड़ता है तो मौन ही रहना चाहिए। पता नहीं कब कारागार में जाना पड़ जाए।” भाविन मोदी नाम के यूजर ने लिखा कि “यह पहले समझ गये होते तो ज्यादा ठीक रहता।”

सत्य नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या भाजपा के खिलाफ बोलने या उनको एक्सपोज करने के लिये अब कुछ नहीं है? 5 साल भाजपा के साथ सत्ता में रहने के बाद और 3 साल से खुद की सरकार चला रहे हो फिर भी उनके खिलाफ कोई सबूत या उनका गलत काम नहीं बाहर ला सके? ये तो आपकी कमजोरी साबित हो रही है।” आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि “सही बात है ज्यादा बोलने पर ED वाले जेल भेज दे रहे हैं।” सोहन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “अब शिवसेना के पास बोलने लायक कुछ है ही नहीं, बेहतर है मौन ही रहो।”

रोहित चतुर्वेदी नाम के यूजर ने लिखा कि “बिलकुल सही कहा आपने सर लेकिन इसको यूं भी कह सकते हैं कि कभी कभी ज्यादा बोलना भी हानिकारक होता है।” रितेश नाम के यूजर ने लिखा कि “भाजपा सरकार को हटाना है तो आप जैसे लोग को मौन नहीं, श्रीमान बालासाहेब जी की तरह दहाड़ मारना पड़ेगा।”