प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक हुई और कई समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। इसके बाद पीएम मोदी और जो बाइडेन ने मीडिया से रूबरू हुए। पीएम मोदी ने यूएस के सांसदों को संबोधित भी किया। हालांकि पीएम मोदी के संबोधन का वीडियो शेयर कर विरोधी तंज कस रहे हैं।

पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर किये जा रहे कटाक्ष

पीएम मोदी और जो बाइडेन की तरफ से जब साझा बयान जारी किये जा रहे थे, तब पीएम मोदी के हाथ एक डायरी थी। जो बाइडेन इस वीडियो को शेयर कर राजस्थान सीएम के OSD ने ट्वीट कर लिखा, “टेलीप्रॉम्प्टर नहीं तो डायरी ही सही।’ पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने भी चुटकी ली है।

कांग्रेस नेता ने भी ली चुटकी

श्रीनिवास ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर लिखा, “तथाकथित ‘विश्वगुरु’, जाने-माने 56″ Orator को Oval Office में Teleprompter नहीं मिला, तो Diary खोलकर ही फेंकना शुरू कर दिए।” पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “9 साल बाद हुई, पहली प्रेस कांफ्रेंस में भी टेलीप्रॉम्प्टर? या तो कोई रिमोट से ऑन द स्पॉट उत्तर लिख रहा था या पूछा गया प्रश्न पहले से ही पता था। क्या सोच रहे होंगे, बाइडेन जी?”

कीर्ति आजाद ने भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, “व्हाइट हाउस में डर के मारे टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल किया। मोदी की मन की बात भी टेलीप्रॉम्प्टर से ही चलती है। अपना कुछ नहीं होता। बिना टेलीप्रॉम्प्टर के इनका खाना भी हजम नहीं होता।”

कांग्रेस नेताओं पर भड़के लोग, सुनाई खरी खोटी

हालांकि कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम मोदी पर कटाक्ष करना लोगों को नहीं भाया और वह खरी खोटी सुनाने लगे। @grvwins ने कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए लिखा, “कोई ऐसी बात को बोलने के बजाय, जिसे डिकोड करने में सदियां लग सकती हैं, टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग करना हमेशा बेहतर होता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “होमवर्क तो कर लेते भाई थोड़ा, जो बाइडेन भी डायरी लेकर बैठे हुए हैं।” एक अन्य ने लिखा, “आप की नाराजगी सही है, मोदी जी का मुकाबला पूरी कांग्रेस मिल कर भी नहीं कर पा रहे हो, ये दुखद है। अब देश और दुनिया में मोदी मोदी हो रहा है।”

पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित किया है। इससे पहले उन्होंने जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री के अमेरिकी संसद में संबोधन के दौरान सांसदों में खासा उत्साह देखा गया। कई बार सांसदों ने पीएम मोदी को भाषण के दौरान स्टेंडिंग ओवेशन (खड़े होकर स्वागत) भी किया।