पाकिस्तान में आर्थिक (Pakistan Economy) व्यवस्था चरमरा जाने से महंगाई बहुत तेजी से बढ़ गई है। इस बीच पाकिस्तान से कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें वहां की जनता अनाज के लिए एक – दूसरे से मारपीट कर रही है। बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पाकिस्तान पर चुटकी ली। जिसमें खाने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। जिस पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
बीजेपी नेता ने शेयर किया वीडियो
बीजेपी नेता द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ खाने-पीने की कुछ चीजें रखी हुई है और दूसरी तरफ एंबुलेंस खड़ी हुई है। इस बीच एक व्यक्ति तेजी से रो और चिल्ला रहा है। इस वीडियो के साथ शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा, ” मात्र 22 करोड़ के पाकिस्तान में खाना लूटने के लिए रोजाना हो रहे कत्लेआम और हिंदुस्तान में मोदी जी 80 करोड़ लोगों को दे रहे भरपूर मुफ्त अनाज। सनातन से नफरत की बुनियाद पर बने हर मुल्क, हर विचारधारा का यही हश्र तय है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@GaneshLalGanes3 यूजर ने लिखा कि फिर भी लोग कहते हैं कि मोदी जी ने अनाज मुफ्त देखकर क्या कर दिया? जरा उन पाकिस्तानी से पूछिए जो दाने दाने के लिए मोहताज हैं कि अनाज की कीमत क्या होती है? @RajeshR78520278 यूजर ने लिखा कि आप भारत की पवित्र भूमि की तुलना किसी से नहीं कर सकते। भारत और इस धरती पर जन्मा हर मनुष्य (चाहे वह किसी मजहब धर्म का हो) वे लोग विशेष हैं।@SShaurya19 यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान से तुलना, जिसे बार-बार युद्ध में हराया। चीन से तुलना करने की हिम्मत नही, मूर्ख इस प्रोपगंडा में फंस भी जाते हैं।
@AshuSha60621265 यूजर ने लिखा कि जिस देश में भी धर्म की राजनीति होगी, उस देश की जनता को सरकार द्वारा फ्री में दिए गए अनाज से गुजारा करना पड़ेगा। मोदी जी इतना राशन बांट दे रहें हैं कि कोटेदार लोग अमीर हो गए पर जनता को मिलता है ठेंगा। @Pawan4Nation यूजर ने लिखा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं और अगर दूसरी पार्टी मुफ्त बिजली पानी दे रही तो उस को फ्री की रेवड़ी बताया जाता है? ये दोहरी मानसिकता क्यों ? @SumitVa52290959 यूजर ने लिखा कि अगर भारत मे 80 करोड़ लोग मुफ्त मे अनाज पा रहे हैं तो ये बहुत दयनीय स्थिति है साहब।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान से लगातार ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। जिसमें वहां की जनता अनाज के लिए मारामारी कर रही है। गौरतलब है कि हाल में ही एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें आटे की बोरी के लिए मार कर रहे पाकिस्तानी नाले में गिर गए थे।