आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सेना भर्ती के लिए लाई गई नई योजना पर सवाल उठाया। उन्होंने दावा किया कि भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती के लिए जाति पूछी जा रही है। इन्हीं तमाम विषयों पर एक टीवी चैनल पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के बीच तीखी बहस हो गई।
दरअसल, यह टीवी डिबेट ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रही थी। अपनी बात रखते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि संजय सिंह ने पूरी तरह से झूठ फैलाया है। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता डिबेट में मौजूद राघव चड्ढा का एक पुराना बयान दिखाने लगे। इस पर राघव चड्ढा हंसते हुए सवाल करने लगे कि आपके पेट में दर्द क्यों होने लगता है?
शहजाद पूनावाला ने राघव चड्ढा की इस बात पर कहा कि यह विज्ञापन आप की ओर से नहीं खरीदा गया है, यहां पर मैं भी बोलने आया हूं। यह समय मुझे दिया गया है, इसमें मैं बोलूंगा। क्या सांसद से सवाल पूछना गलत बात है? राघव चड्ढा ने शहजाद पूनावाला पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप सांसद नहीं बन पाए तो मैं क्या करूं। इस दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने टोकते हुए कहा कि आप लोग यहां पर व्यक्तिगत टिप्पणी ना करें।
संजय सिंह ने किया था यह ट्वीट : संजय सिंह ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है। क्या मोदी जी दलितों/ आदिवासियों को सेना भर्ती के काबिल नहीं मानते? आदिवासियों को सेना भर्ती के काबिल नहीं मानते? भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही है। मोदी जी आपको अग्निवीर बनाना है या जातिवीर।’
बीजेपी ने यूं किया पलटवार : बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संजय सिंह द्वारा किए गए हमले पर कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा दिया था, उन्हें तो अपने देश की सेना के पराक्रम और साहस पर विश्वास नहीं रहा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि सेना की भर्ती जाति और धर्म के आधार पर नहीं होती, केवल जानकारी के लिए यह सब पूछा जाता है।