उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक पर सात लोग सवार दिखाई दे रहे हैं। ना कानून का खौफ है और ना जिंदगी खोने का डर, ये लड़के अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर बाइक पर सवारी कर रहे हैं। कार सवार कुछ लोगों ने लड़कों का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
एक बाइक पर सात सवारी, वीडियो वायरल
वीडियो हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र के काठीखेड़ा का बताया जा रहा है। काठीखेड़ा मार्ग पर एक बाइक पर जब लोगों सात लड़कों को सवार लोगों ने देखा तो वह हैरान रह गए। बाइक पर कुल छह लोग चिपककर बैठे हैं, जबकि एक लड़का खड़ा दिखाई दे रहा है। कार सवार शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया।
पुलिस से की गई शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने वीडियो शेयर कर पुलिस से शिकायत की है। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए यूपी पुलिस ने भी अब कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है।
वीडियो शेयर कर @Mithileshdhar नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अद्भुत कला का प्रदर्शन। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश में हापुड़ का बताया जा रहा। हो कहीं का भी, ऐसे स्टटंटबाज़ को उचित इनाम मिलना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक बाईक पर आधा दर्जन से ज्यादा युवक सवार होकर बाईक को सड़क पर दौड़ा रहे हैं। ट्रैफिक नियम की तो छोड़िए लगता है अपनी जान तक की परवाह नहीं है।’
एक अन्य ने लिखा, ‘बाइक पर 7 स्टंटबाज सवार होकर हापुड़ ट्रैफिक पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं, ये लोग खुद के अलावा अन्य चालकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं।’ वहीं वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने हापुड़ पुलिस ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है। हापुड़ पुलिस की तरफ से कहा गया कि प्रकरण का संज्ञान लिया गया है एवं सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।