सीमा हैदर और सचिन पर टिप्पणी कर ट्रेंड में आ चुकीं मिथिलेश भाटी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई चैनलों पर उन्हें अपनी बहन के साथ इंटरव्यू दिया है। एक चैनल पर इंटरव्यू के दौरान मिथिलेश भाटी की बहन ने सवालों का ऐसा जवाब दिया, जिसे देखकर लोग खूब मजे रहे हैं।

फिर चर्चा में हैं मिथिलेश भाटी

मिथिलेश भाटी अपनी बहन के साथ एक चैनल के स्टूडियो पहुंची थीं, जहां वह तमाम सवालों के जवाब दे रही थी। मिथिलेश भाटी ने कहा कि वो कैसा उदाहरण सेट कर रही है? उसके पास भी तीन बेटियां हैं, वो यही सिखाएगी कि एक के साथ निकाह करो और नहीं अच्छा लगा तो किसी और के साथ चली जाओ। इस पर पत्रकार ने कहा कि ये तो ‘प्यार दीवाना होता है’ टाइप का मामला है।

पत्रकार को दिया जवाब, वायरल हो गया वीडियो

पत्रकार के इतना कहते ही मिथिलेश भाटी की बहन ने कहा कि शादी हुई आपकी? आप कितने घंटे बाहर रहते हैं? पत्रकार ने कहा कि मेरी शादी हुई और मैं ऑफिस में आठ-दस घंटे रहता हूं। इस पर जवाब मिला है कि आपकी पत्नी हाउसवाइफ हैं। अगर वह PUBG डाउनलोड करके किसी और के चक्कर में पड़ गई और चली गई तो यही माइक लेकर अपने सिर को पीटते फिरोगे।’

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

मिथिलेश भाटी के बहन का यह जवाब सुनकर स्टूडियो में मौजूद तमाम लोग हंस पड़े। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इन दोनों महिलाओं को मिलकर एक पॉडकास्ट शुरू करना चाहिए और पत्रकारों को रोस्ट करना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इन दोनों महिलाओं का अब कुछ ज्यादा हो रहा है, दोनों ने सचिन और सीमा का नाम रखकर प्रसिद्धि हासिल की है, इन्हें अब छोड़ दो।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इसे साझा करने की आवश्यकता थी। अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं, लेकिन आंटी बिल्कुल सही थीं।’ @unmesh_kode ने लिखा, ‘झींगुर वाले भी ज्यादा मजा तो मुझे इस वीडियो में आया है। कमाल हैं ये दोनों।’ @shalabh_tanwar ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इन दोनों को बिग बॉस में भेजना चाहिए, उन्हें टीआरपी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।’