बरेली की SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की शादी को लेकर खड़ा हुआ। विवाद अब कोर्ट में है लेकिन सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच दोनों के रिश्तों को लेकर खूब चर्चा हुई। अब बिहार से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दरोगा बनते ही पत्नी ने पति और बच्चे को छोड़ किसी और के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया।

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, पति का नाम प्रियरंजन और पत्नी का नाम ज्योति है। दोनों ने भागकर की शादी की थी। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे, दोनों में प्यार हुआ और भागकर शादी कर ली थी। 2009 में शादी करने के बाद दोनों नौकरी करने लगे लेकिन ज्योति की इच्छा और पढ़ाई करने की थी। ऐसे में कम्पटीशन की तैयारी करने के लिए प्रियरंजन ने कोचिंग लगवा दी।

ज्योति को कोचिंग दिलवाने के लिए प्रियरंजन पटना शिफ्ट हो गये। जहां दोनों की मुलाकात सोमेश्वर नाम के व्यक्ति से हुई। सोमेश्वर और ज्योति साथ में पढ़ाई करने लगे और एग्जाम की तैयार में लग गये। दरोगा बनने के बाद ज्योति अब पति प्रियरंजन को छोड़कर किसी और के साथ रहना चाहती है।

जानकारी के अनुसार, पत्नी ज्योति को नौकरी दिलाने के लिए प्रियरंजन ने जमीन बेच दी। दोस्तों से कर्ज लिया और 40 लाख रुपए खर्च कर दिए। इतना ही नहीं, पति ने पत्नी के दोस्त सोमेश्वर को भी पैसे देकर पढ़ाई में मदद किया था लेकिन दरोगा बनने के बाद ज्योति पति को छोड़कर अपने बैचमेट एक अन्य दरोगा के साथ रहने की बात कह रही है।

खबरों के अनुसार, पति का आरोप है कि अब पत्नी ज्योति उन्हें किसी केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दे रही है। जबकि पत्नी का कहना है कि उसकी पति के घर वाले उसे परेशान करते थे, कई तरह की परेशानियां झेलने के बाद वह दरोगा बन पाई है। वह अब प्रियरंजन के साथ नहीं रहना चाहती है।