Girl Power Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को गहराई तक झकझोर दिया है। वीडियो में एक छात्रा सिर पर भारी गैस सिलेंडर उठाए हुए दिखाई देती है, जबकि उसकी पीठ पर स्कूल का बस्ता भी लटका हुआ है। छोटी सी उम्र में दोहरी जिम्मेदारी उठाती यह बच्ची लोगों को भावुक कर रही है; कई यूजर्स इसे मजबूरी का दर्द कह रहे हैं, तो कई उसकी हिम्मत और संघर्ष को सलाम कर रहे हैं।

सिर पर सिलेंडर को बैलेंस करती दिखी बच्ची

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में साफ देखा जा सकता है कि छात्रा शायद स्कूल से लौट रही है। लेकिन पढ़ाई का भार ही उसके कंधों पर नहीं है—वह सिर पर पूरा गैस सिलेंडर संतुलित करके रास्ता तय कर रही है। न वह डरी हुई दिखती है, न ही हड़बड़ाई हुई। यह दृश्य बताता है कि शायद यह उसके रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा है। भीड़भाड़ वाली सड़क पर चलते हुए बच्ची बड़े आत्मविश्वास के साथ अपने कदम बढ़ाती जाती है।

दूल्हा-दुल्हन संग स्टेज पर खड़ी महिला ने हवा में दागी पांच गोलियां, बिहार की पिस्टल वाली भाभी का Viral Video देख इंटरनेट की पब्लिक दंग

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने दुख और गुस्से के साथ लिखा कि किसी बच्चे को इस तरह का काम करने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। एक यूजर ने लिखा—“यह वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि गरीबी अब भी बच्चों से उनका बचपन छीन रही है।” वहीं दूसरे ने कहा—“जिम्मेदारी वास्तव में उम्र नहीं देखती, लेकिन समाज को जरूर देखनी चाहिए।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ लोगों ने छात्रा की हिम्मत और दृढ़ता की सराहना करते हुए लिखा कि यह बच्ची उन लाखों युवाओं की प्रतीक है, जो कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते। वहीं कई ने सरकार और समाज से सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बताती हैं कि आज भी कई परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और बच्चों को भी घरेलू कामों का भार उठाना पड़ता है।

सड़क पर फन फैलाए बैठे थे नागराज, तभी पीछे से आ गया नेवला और फिर छिड़ गया भीषण जंग, Viral Video देख बढ़ जाएंगी दिल की धड़कनें

हालांकि यह वीडियो किस जगह का है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिस संवेदनशीलता के साथ लोगों ने इस बच्ची के लिए चिंता जताई है, वह दर्शाता है कि समाज में करुणा अभी भी जीवित है। यह दृश्य हमें यह भी याद दिलाता है कि शिक्षा और बचपन—दोनों ही बच्चों के अधिकार हैं, और उन्हें ऐसी मजबूरियों से मुक्त करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस वायरल वीडियो ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—क्या हम असल में बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर पा रहे हैं? और क्या हम उस समाज की ओर बढ़ रहे हैं जहां हर बच्चा अपनी उम्र के अनुसार ही जीवन जी सके?