सोशल मीडिया पर स्कूली बच्चों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग भी हैरान रह जाते हैं। बच्चें इतने शरारती और मासूम होते हैं कि टीचर भी उनकी बातों पर हंसने लगते हैं। छात्र-छात्राओं की क्यूट हरकतें पर लोग भी अपना दिल हार बैठते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सरकारी स्कूल का है।

अपनी जान के साथ खिलवाड़? महिलाएं बाजार से सब्जी खरीदते समय रहें सावधानी; खेत का यह Viral Video देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

गांव की दो छोटी बच्चियां स्कूल देरी से पहुंचती हैं। इस पर उनकी शिक्षक उनसे पूछती हैं कि अच्चा बताओ स्कूल क्यों लेट आई हो? इस पर बच्ची बड़े प्यार भरे लहजे में जवाब देती है कि मैडम जी मेरी मम्मी खाना बना रही थीं, मैं खा रही थी इसलिए लेट हो गया। इस पर टीचर प्यार से कहती हैं कि तुम खा रही थ, मम्मी से कह देना कल से थोड़ा जल्दी खाना बनाए। पीछे दूसरा छात्रा नर्वस हो गई थी, टीचर कहती हैं पूछती हैं सुप्रिया तुम क्यों लेट हो गई, इस पर वह कहता है मैडम जी बारिश हो रहा था, मम्मी कही स्कूल मत जाओ। फिर टीचर पूछती हैं कि तुम कैसे आ गई फिर, बच्ची रोने सी शक्ल बनाकर कहती है पापा छोड़ने आए थे।

ओहो डेडी जी दे कैश… गाने पर फौजी भाईयों ने किया दिल खोलकर डांस, Viral Video देख खुश हुए लोग, कहा- पाकिस्तानियों की फिल्डिंग सेट हो गई!

इस पर टीचर भी रोतलू आवाज में प्यार से कहती हैं कि तो काहें रो रही हो, टीचर प्यार से उसका चेहरा अपने हाथ में लेकर कहती है अच्छा रोओ मत, जाओ। इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं। बच्चियों के पैर में चप्पल भी नहीं है, उनकी आंखों में मोटे काजल लगे हुए हैं। लोगों पर काफी लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं।

आप भी देखें ये वीडियो-