School students Viral Video: माता-पिता बच्चों के बड़े अरमान के साथ स्कूल पढ़ने भेजते हैं कि बच्चे पढ़लिख लेंगे तो उनकी जिंदगी संवर जाएगी। कुछ बन जाएंगे औऱ इस काबिल हो जाएंगे की अपना जीवन आसानी से बिता सकेंगे। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर किसी को भी गुस्सा आ सकता है। वायरल वीडियो ऐसा नहीं है कि इसे हम आपके साथ शेयर कर सकें। हालांकि इस खबर से माता-पिता और छात्र दोनों को सबक लेने और सजह लेने की सीख मिलती है।
वीडियो में एक छात्र औऱ छात्र हैं। वीडियो का बैकग्राउंड स्कूल का है हालांकि जनसत्ता इसकी वीडियो पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में छात्र और छात्रा किस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों की उम्र काफी छोटी है। लोगों का कहना है कि यह उम्र पढ़ने-लिखने की है, औऱ ये बच्चे क्या कर रहे हैं, क्या सीख रहे हैं।
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये दोनों विद्यालय शिक्षा प्राप्त करने गए थे पर कर क्या रहे हैं? इन दोनों के माता पिता के सम्मान में वृद्धि हो रही होगी न? लड़के और लड़की दोनों के पिता समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे। बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया गया है। जो अब वायरल हो गया है, हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो खुद छात्र शूट कर रहे हैं, बाद में इसे पोस्ट भी किया गया है।
चिंता की बात है कि स्कूली बच्चे ऐसी वीडियो बनाकर, रील बनाकर शेयर कर रहे हैं। यह काफी खतरनाक है। लोगों ने इस वीडियो देखने के बाद काफी नाराजगी जाहिर की है औऱ बच्चों को ऐसा न करने की सलाह दी है। ऐसी शर्मनाक हरकत से बच्चे अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने माता-पिता को भी बच्चों पर नजर रखने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा है कि इनको तनिक भी डर नहीं लगता कि वीडियो बना रहे हैं और यह कहीं लीक हो गया तो क्या होगा? एक अन्य ने लिखा है कि ये खुद अपने मोबाइल से वीडियो बना कर इंस्टा पर डाल रहा है और…।
एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि विद्यालय वह जगह है जहां भविष्य गढ़ा जाता है, लेकिन ऐसे दृश्य देखकर लगता है कि बच्चों को सिर्फ किताबें नहीं, बल्कि संस्कार और अनुशासन की शिक्षा देना भी उतना ही जरूरी है। माता-पिता और समाज दोनों को इस दिशा में गंभीर होना पड़ेगा। एक अन्य ने लिखा है कि पता नहीं है आज की नौजवान पीढ़ी किस तरफ जा रही है, मां-पिता स्कूल भेजते है बच्चो को पढ़ने के लिए लेकिन वो उनके पीठ के पीछे क्या गुल खिला रहे है और मां-पिता की इज्जत की मिट्टी में मिला रहे हैं।
यह वीडियो जब दोनों के माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदार देखेंगे तो उन पर क्या बीतेगी यह दर्द किसी को समझ पाना भी बेहद मुश्किल है। कैसे वो समाज में फिर सर उंचा करके चल सकेंगे, इस लिए आज की पीढ़ी को यह समझना बहुत जरूरी है की वो अपने परिवार और संस्कृति को अच्छे से समझे और इस प्रकार की गलती जो जीवन में फिर से कभी ठीक नहीं कर सकते है उनसे बचना चाहिए।