विदेशों में नौकरी के ऑफर तो कई आते हैं, लेकिन आज के समय में कई ऐसे फ्रॉड बैठे हैं जो इन्हीं ऑफर्स के जरिए लाखों की ठगी करते हैं। अब एक लड़की ने बता दिया है कि इन फ्रॉड करने वालों के साथ कैसे डील करना है। उसने एक धोखेबाज को उसी के अंदाज में ऐसा धोया है कि वो कभी भविष्य में शायद ही किसी को चूना लगाने का काम करेगा।
फ्रॉड करने वाले को मुंहतोड़ जवाब
असल में सोशल मीडिया पर काजल नाम की लड़की ने एक धोखेबाज के साथ अपनी व्हाट्स ऐप चैट शेयर की है। उस चैट में लड़की को अमेरिका में नौकरी का एक बड़ा ऑफर दिया गया है। यहां तक कहा जा रहा है कि एक दिन में 7000 रुयपे तक कमाए जा सकते हैं। लेकिन जवाब में लड़की कहती है कि I am Killing myself । इस पर वो फ्रॉड करने वाला थोड़ी देर के लिए चौक जाता है, लेकिन फिर बोलता है कि आप मुझे बस पांच मिनट दीजिए, मैं आपको पूरा ऑफर समझा दूंगा। लेकिन लड़की अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटती और फिर कहती है कि जब मरने वाली हूं तो पैसों का क्या करूंगी।
वायरल चैट में क्या लिखा?
इस चैट में एक समय ऐसा भी आता है जब फ्रॉड करने वाला लड़की को सलाह दे रहा है कि जिंदगी खत्म करने से कुछ नहीं होता है। आपको अपने लिए जीना चाहिए, किसी दूसरे के लिए नहीं। इस पर वो लड़की कहती है कि मैं अब अपने आप से प्यार ही नहीं करती हूं। इसके कुछ देर बाद जब वो फ्रॉड करने वाला फिर मैसेज करता है, उसे जवाब मिलता है कि मैं उसकी मां बात कर रही हूं, उसकी मौत हो चुकी है।
इस समय सोशल मीडिया पर ये चैट वायरल हो गई है। हर कोई इस लड़की की जमकर तारीफ कर रहा है, इसने जिस तरह से फ्रॉड करने वाले को ही अपने जाल में फंसाया और फिर उसे मजा भी चखाया, हर कोई हंसने को मजबूर हो गया है।