ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने खुद प्रधानमंत्री मोदी घटनास्थल पर पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों और रेल मंत्री से जानकारी ली और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर आप विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया है।

सौरभ भारद्वाज ने पीएम का वीडियो शेयर कर पूछा सवाल

सौरभ भारद्वाज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और कुछ लोग उन्हें देखकर मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर सौरभ भारद्वाज ने लिखा, “सैकड़ो देशवासी इनकी लापरवाही के कारण मारे गए, सैकड़ो परिवार उजड़ गए और यह मोदी- मोदी के नारे लगवा रहें हैं । कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता हैं?”

अन्य लोगों ने भी उठाये सवाल

@ssrajputINC यूजर ने लिखा, “स्तब्ध हूं, भाजपा के कार्यकर्ताओं को संवेदनहीन आचरण देख कर। 300 लोग ट्रेन दुर्घटना में मर गये हैं और मोदी समर्थक भाजपा वाले दुर्घटना स्थल पर भी “मोदी-मोदी” के नारे लगा रहे हैं।” पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “दुःख की इस घड़ी में, मोदी मोदी के नारे लगाना, लगवाना क्या दर्शाता है? शवों को जानवरों की तरह ट्रॉली में लादा जा रहा है, लाशों के ढेर में एक पिता अपने कलेजे के टुकड़े को ढूंढ रहा है, लाशों को 2 मीटर का कपड़ा तक नसीब नहीं।”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि संवेदनहीनता इस हद तक कि प्रधानसेवक (प्रधानमंत्री) की मौजूदगी में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। यह है भाजपा सरकार और प्रधान सेवक का असली चेहरा। @LegendEconomist यूजर ने लिखा कि अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसे कवच भी काम ना आया, घटना स्थल पर नारे लगाकर फिर प्रचार किया गया। रेल मंत्री और प्रचार मंत्री में से तय कर लो कि ज़िम्मेदारी कौन लेकर इस्तीफा दे रहा है?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को घटनास्थल (बालासोर) पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। पीएम मोदी ने कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है, इसके पीछे के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।