दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी की तरह डरने वाले नहीं हैं। आप विधायक के इस बयान पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कही यह बात
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी को बता दिया जाए कि आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है और ना ही किसी के सामने झुकने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल हैं, राहुल गांधी नहीं हैं। जो डर कर भाग जाएंगे।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
सौरभ भारद्वाज के बयान पर कुछ लोगों ने तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है, वहीं कुछ लोगों ने आप विधायक की बातों का समर्थन किया है। @NancyJha नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- मामला मनीष सिसोदिया का है, राहुल गांधी को क्यों ला रहे हो? @TheRajanMishr नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,’राहुल गांधी जी, यह देखिए, क्या अपमान जनक बातें कर रहा है AAP के लोग। आप सच में डर गये है क्या?
@RAMKUMAR127183 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- इस प्रकार राजनीति करने से अच्छा है कि आप को देश के माननीय न्यायालय पर विश्वास करना चाहिए। इस प्रकार ईमानदारी का ढोल कौन पीटता है। रही बात डर कि तो वो तो साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
@NawazAh88175378 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मूर्ख हो या लोगों को मूर्ख बना रहे हो? तुम लोग अपनी सरकार के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हो तो करो। @pushpi_007 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- डरेंगे नही, झुकेंगे नही रुकेंगे नही। यूंही भ्रष्टाचार करते रहेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रोक लिया गया है। इस मसले पर कोर्ट सुनवाई कर रहा है।
