दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन को लेकर AAP पर भाजपा और कांग्रेस दोनों हमलावर हो गई है। ठग सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर सत्येन्द्र जैन को पैसे देने का आरोप लगाया है। इस पर भाजपा ने प्रेस कांफ्रेस कर अरविंद केजरीवाल सरकार हमला बोला है। अब कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर सत्येन्द्र जैन को लेकर तंज कसा है।
कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट
उदित राज ने लिखा कि आप मंत्री सत्येंद्र जैन के दिमाग को 21 तोपों की सलामी देना चाहिए। कौन सोच सकता है कि तिहाड़ जेल मे बंद ठग सुकेश से 10 करोड़ ठग ले। आखिर चेला केजरीवाल के ही हैं ना। सोशल मीडिया पर लोग उदित राज के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Anwar833Hussain यूजर ने लिखा कि हर कोई राजनीति में पैसे कमाने के लिए आता है। नहीं तो क्या IAS की नौकरी छोड़ कर कोई नेतागीरी क्यों करेगा? आपको भी मौका मिलेगा तो आप भी खूब माल कमाइयेगा। करोड़ों खर्च करके कोई सेवा करने नहीं आता है। कांग्रेस आप, ओवैसी आदि सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, यह कौन नहीं जानता! देश को अराजकता की आग में झोंक देना चाहते हैं सब!
@rajgupta21411 यूजर ने लिखा कि पहली बार बीजेपी छोड़ किसी और पर हमला बोला है। @annuanandk यूजर ने लिखा कि कहीं तुम बीजेपी में तो नहीं आना चाहते हो। आप ही के नक्शे कदम पर हैं ये ठग लोग। पहले कांग्रेस जो काम करती थी अब “आप” वाले कर रहे हैं। आपके इतने जबरदस्त ट्वीट को पढ़कर भी आपको अध्यक्ष नहीं बना रहे, बहुत दुखद है। एक यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी ने अनुरोध है कि दिल्ली में पंजाब पुलिस भेजकर उदित राज जी को उठवा लें।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली एलजी को पत्रकार आरोप लगाया है कि जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2019 में 10 करोड़ रुपये लिए थे। इतना ही नहीं, पार्टी में कोई महत्वपूर्ण पद देने और राज्यसभा भेजने में मदद के बदले AAP को 50 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा दिया था। उसने दावा किया है कि वह सबूत और बयान देने के लिए भी तैयार है।