Satna Viral Video: मध्य प्रदेश के सतना से हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्नी अपने पति को पीटते दिख रही है। मारपीट के दौरान पति द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला शख्स की पिटाई कर रही है। जबकि शख्स उसे बार-बार ये कह रहा है कि वो इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।

पत्नी ने बार-बार अपने पति पर किया अटैक

मारपीट के वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि पत्नी बार-बार अपने पति पर अटैक कर रही है। जबकि पति उससे बचता दिख रहा है। वहीं, कमरे का दरवाजा खोलने को कहते दिख रहा है। हालांकि, वीडियो रिकॉर्ड किए जाने से गुस्साई महिला कथित तौर पर कमरे की लाइट ऑफ कर देती है और फिर पति के साथ मारपीट करती है।

वीडियो में शख्स को मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। शख्स ये कह रहा है, “आज तो मुझे मार डाला, मम्मी बचाओ।” इधर, एक अन्य महिला कमरा का दरावाजा खटखटाते और उसे खोलने की गुहार लगाते दिख रही है। उक्त महिला संभवतः पीड़ित की मां है जो बहू को डांटते भी दिख रही है।

यह भी पढ़ें – भाई ने जबरन कराई थी शादी, केवल 5 दिन ससुराल में रही प्रगति, मायके लौटकर की कत्ल की साजिश, औरैया हत्याकांड की Inside Story

वीडियो में महिला को ये कहते हुए भी सुना जा सकता है कि वीडियो बनाने से क्या हो जाएगा, तुमने भी तो मुझे मारा है। और मैं कौन सा तुझे पहली बार मार रही हूं। आजतक के अनुसार घटना कई महीने पुरानी है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया है।

साल 2017 में हुई थी दोनों की शादी

रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित पति ने बताया कि उनकी शादी साल 2017 में हुई थी। शादी के शुरुआती सात साल तक सब ठीक रहा। लेकिन आठवें साल में उनके पिता की मौत हो गई। आरोप है कि ससुर की मौत के बाद पत्नी ने उससे 10 लाख रुपए की मांग की। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो झूठे केस में फंसा देगी।

पीड़ित के अनुसार पिता की मौत के बाद पत्नी ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वो उसके साथ अक्सर मारपीट करती थी। 25 अक्टूबर 2024 को उसने बहुत ज्यादा मारपीट की, जिसका वीडियो उसने रिकॉर्ड कर लिया और बीते दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पत्नी देर रात घर आती है। कभी-कभी तो 8-10 दिन गायब रहती है। वो फोन पर किसी से कंटिन्यू बात करती है और गाली-गलौज कर जान से मरवा देने की धमकी देती है। मेरी मां बीमार है। वो उसे भी काफी परेशान करती है। इस कारण घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मैंने और भी कई वीडियो रिकॉर्ड किए हैं।

कोर्ट में है पति और पत्नी के बीच विवाद का मामला

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार कोलगंवा थाना के टीआई सुदीप सोनी ने इस मामले पर कहा, “सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो हमें पब्लिक के माध्यम से पता चला। वीडियो की जांच की जा रही है। मारपीट के कारण का पता लगाया जा रहा है। अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है। लेकिन हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।”

पति और पत्नी के बीच विवाद का यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पति का आरोप है कि पत्नी ही उल्टा मारपीट का आरोप लगाकर उसके खिलाफ शिकायत करती है। पीड़ित ने अपनी जान को खतरा बताया है। उसने कहा, “वो (पत्नी) कहती है कि मेरी बहुत लोगों से पहचान है, तुम्हें उठवा लूंगी, तुम्हारा पता भी नहीं चलेगा।”