नोटबंदी को लेकर देश में चर्चा हो रही है। मोदी सरकार के इस कदम को सही और गलत दोनों बताने वाले आम लोग और नेता मौजूद हैं। किसी को लगता है कि इससे आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा, तो कोई इसे काले धन पर कड़ा प्रहार मानता है। कई लोग तो लाइन में लगकर भी कहते हैं कि हम खुश हैं कि देश बदलेगा। सोशल मीडिया पर भी लोग बंटे हुए नजर आते हैं। शनिवार (19 नवंबर) को सोशल मीडिया पर #सारे_चोर_मचाये_शोर ट्रेंड कर रहा था। इसपर लोग नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए इसके खिलाफ बोल रहे लोगों को राजनीति करने वाला करार कर रहे थे। किसी ने लिखा, ‘मोदीजी तो दिन-रात भारत मां को विश्वगुरु बनाने की कोशिश में लगे हैं पर देश के कुछ नेता उनकी राह में रोड़े अटका रहे हैं’ तो किसी ने लिखा, ‘पहले tv पर अमिताभ खिलाते थे कौन बनेगा करोड़पति,
अब मोदी जी खिला रहे हैं कौन बचेगा करोड़पति’ किसी-किसी ने तो केजरीवाल और ममता का नाम लेकर दोनों को ही ‘चोर’ बता दिया।
नोटबंदी पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगा है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 55 व्यक्तियों की एक सूची जारी की जिन्होंने उच्च मूल्य के नोट चलन से बाहर होने के मद्देनजर बैंकों एवं एटीएम के बाहर पंक्ति में खड़े रहने के दौरान अपनी जान गंवाई। रणदीप सुरजेवाला ने उन सबके परिवारों को मुआवजे के साथ ही उनकी मौत की जांच की भी मांग की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘तानाशाह प्रधानमंत्री के कठोर निर्णय के चलते 55 मौतें हुईं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? प्रधानमंत्री को उन व्यक्तियों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उन्हें देश से भी माफी मांगनी चाहिए। यह उनके असंगत निर्णय के चलते हुआ।’
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ एकजुट होकर दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्रदर्शन किया था। ममता बनर्जी ने शिवसेना के नेताओं के साथ मिलकर राष्ट्रपति भवन तक एक किलोमीटर का पैदल मार्च भी किया था। उन्होंने नोटबंदी का फैसला वापस लेने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा था।
#सारे_चोर_मचाये_शोर ट्रेंड पर ऐसे-ऐसे ट्वीट आ रहे हैं –
Along with a banker Iam a housewife too I purchase vegetables fruits ration on daily basis non of them panicking #सारे_चोर_मचाये_शोर
— Riniti Chatterjee Pandey ( Modi’s Family) (@mainRiniti) November 18, 2016
https://twitter.com/Ggaurav1122/status/799839774437675009
पहले tv पर अमिताभ खिलाते थे "कौन बनेगा करोड़पति" ,
अब मोदी जी खिला रहे हैं "कौन बचेगा करोड़पति" ।?
#सारे_चोर_मचाये_शोर— Roopam Bajpai Sharma? (@BajpaiRoopam) November 18, 2016
अगर मोदी जी कह दे की केजरू भारतीय नागरिक है
तो केजरू हर हाल मे ये साबित कर देगा की वो पाकीस्तानी नागरिक है
??#सारे_चोर_मचाये_शोर pic.twitter.com/IvzI24ef5s— Haripriyaa Bharggav (@Haripriya4India) November 19, 2016
मोदीजी तो दिन-रात भारत माँ को विश्वगुरु बनाने की कोशिश में लगे है पर देश के कुछ नेता उनकी राह में रोड़े अटका रहे।#सारे_चोर_मचाये_शोर
— Rishi Mishra (@RishiMishra_) November 18, 2016
प्रधानमंत्री की काले धन के ख़िलाफ़ चल रही मुहिम का विरोध सिर्फ़ वो लोग कर रहे हैं जिनकी राजनीति काले धन पर चलती थी। #सारे_चोर_मचाये_शोर pic.twitter.com/MwNtKJMlJU
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) November 19, 2016
https://twitter.com/AskAnshul/status/799692413526626304
https://twitter.com/thekernelspeaks/status/799616663154921473
कम्प्यूटर फ़ॉर्मैट करो तो 2-3 घंटे का कष्ट होता ही है ✔
? यह तो देश फ़ॉर्मैट हुआ है भाई ✔
वायरस तो बिलबिलायेंगे ही।।?
#सारे_चोर_मचाये_शोर— Roopam Bajpai Sharma? (@BajpaiRoopam) November 18, 2016
https://twitter.com/jagrutbharatiya/status/799612647788249088
केजरू के पंख कट चुके है
ईसलिये छटपटा रहा है
#सारे_चोर_मचाये_शोर pic.twitter.com/mjjPpsjbIr— Haripriyaa Bharggav (@Haripriya4India) November 18, 2016
https://twitter.com/thekernelspeaks/status/799606014324580352
#सारे_चोर_मचाये_शोर असली चोर है कजरी ममता राहुल जो शोर मचा रहे है
— Vinu (@VINODRAMCHANDA2) November 18, 2016
#सारे_चोर_मचाये_शोर pic.twitter.com/0X9rmpTiwr
— Viraj Sharma (@VirajSharma123) November 18, 2016

