उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फ़रवरी से होने वाली है। चुनाव की वजह से राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बीच हुई मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि नरेश टिकैत के बाद राकेश टिकैत भी मीडिया के सामने आकर इस मुलाकात को व्यक्तिगत और पारिवारिक बता चुके हैं। वहीं संजीव बालियान से भी पूछा गया कि आपने नरेश टिकैत के कान में आखिर ऐसा क्या कहा था कि उनके सुर बदल गए? इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया है।
नरेश टिकैत के कान में क्या बोला?: संजीव बालियान और नरेश टिकैत के बीच हुई मुलाकात के बाद से ही लोगों में ये उत्सुकता थी कि दोनों के बीच आखिर क्या बात हुई है? एक इंटरव्यू के दौरान जब केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा गया कि आप तो हाल-चाल लेने गए थे लेकिन नरेश टिकैत के कान में आपने ऐसा क्या कह दिया है कि उनके सुर ही बदल गए? इसका जवाब देते हुए बीजेपी सांसद बालियान ने कहा कि नरेश टिकैत की तबियत खराब है। मैं भी कई दिनों से दिल्ली में था। वो हमारे मुखिया की तरह है, इसलिए मुलाकात हुई है।
संजीव बालियान ने कहा कि ये एक शिष्टाचार मुलाक़ात थी। उनसे आशीर्वाद लेने गया था। बहुत कम ही वक्त होता है, जब दो-तीन महीने में मैं सिसौली ना पहुंचता हूं। राजनीति अपनी जगह है, पारिवारिक रिश्ता अपनी जगह है। मेरी, नरेश टिकैत की मुलाकात व्यक्तिगत मुलाकात थी।
क्या नाराज है टिकैत परिवार?: इस पर टाइम्सनाउ नवभारत के एंकर सुशांत सिन्हा ने सवाल पूछा कि कैमरे के सामने लोग यही जवाब देते हैं, आप आंख बंद कर ये सोचकर जवाब दीजिये कि कैमरा नहीं है। दोनों के बीच क्या बात हुई है? इस पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कहते हैं कि मैंने उनसे कुछ नहीं बोला। बस स्वास्थ्य को लेकर बातचीत हुई है। पारवारिक बातें हुई है। राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है। टिकैत परिवार में आपके प्रति कोई नाराजगी है? इस सवाल पर संजीव बालियान ने कहा कि परिवार के लोग हैं, अगर कोई नाराजगी है तो हम कभी भी बैठकर इस पर बात कर लेंगे।
बता दें कि सोमवार सुबह राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बीच हुई मुलाकात खूब सुर्ख़ियों में रही। इस मुलाकात से एक दिन पहले ही नरेश टिकैत ने सपा-आरएलडी को समर्थन देने का एलान किया था। बाद में वह अपने ही बयान से पलटते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ आशीर्वाद दिया था, समर्थन नहीं। हालांकि अखिलेश यादव के अन्न संकल्प के बाद नरेश टिकैत ने फिर से सपा गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया है।