दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के घर हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद अब इस पर जमकर राजनीति हो रही है। मनीष सिसोदिया ने खुद कहा है कि केजरीवाल के लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है इसीलिए छापेमारी करवा रही है और मुझे गिरफ्तार करवा सकती है। सिसोदिया की प्रेस कांफ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर उन्हें Money…Shhh नाम दे दिया। इस पर AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह भड़क गए।
संजय सिंह ने अनुराग ठाकुर को दी नसीहत
संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा,’अनुराग ठाकुर जी कम से कम सिसोदिया वंश का इतिहास तो पढ़ लेते मनीष सिसोदिया से लड़ाई लड़ो, उनका नाम बदलने की हैसियत किसी में नहीं है। सिसोदिया महाराणा प्रताप जी के वंशज हैं आगे से सोंच समझ कर बोलना।’ इस पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पलटवार किया है।
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिया जवाब
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने संजय सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि एक शराब के दलाल का नाम महाराणा प्रताप से जोड़ना महाराणा प्रताप का अपमान हैं। महाराणा प्रताप के अपमान के लिए माफ़ी मांगों। इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मीनाक्षी श्रीयन ने लिखा कि महाराणा प्रताप महान ने राष्ट्रधर्म के लिए घास की रोटियां खाई लेकिन दिल्ली के DCM पर शराब में घोटाले का आरोप है। ये तुलना महाराणा प्रताप महान का अपमान नहीं है क्या ?
भाजपा नेता हरीश खुराना ने लिखा कि Accused no 1 को महाराणा प्रताप से जोड़ना सरासर गलत है। महाराणा प्रताप के असली वंशज इसको कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे संजय सिंह जी इसलिए आगे से आप भी सोच समझ कर बोलना। भाजपा नेता कपिल मिश्र ने लिखा कि महाराणा प्रताप के नाम को एक शराब के माफिया से जोड़कर बहुत बड़ी गलती कर रहे हो आप। मनीष सिसोदिया के ऊपर चोरी घोटाले रिश्वतख़ोरी के मामले दर्ज है। चोरों भ्रष्टाचारियों के साथ महाराणा का नाम मत जोड़ो, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रंजीत जयसवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ये भी सही है यार। आरोपी मुस्लिम हो तो इनटोलरेंस, विपक्ष का नेता हो तो राजनीतिक साजिश और हिंदू हो तो तुष्टिकरण का शिकार, दलित हो तो दलितों पर अत्याचार और अब ये नया है महाराणा प्रताप से डायरेक्ट कनेक्शन। सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने लिखा कि क्या आपको मनीष सिसोदिया ने यह नहीं बताया कि महाराणा प्रताप के वंशज दारू बेचने और दलाली, भ्रष्टाचार का कारोबार नहीं करते। महाराणा प्रताप जी के वंश के नाम को कलंकित कर दिया शराब कारोबारियों ने।
प्रेस कांफ्रेंस कर सिसोदिया पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा है कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोर को दाढ़ी में तिनका दिखा, तो उसने बचने के लिए दाढ़ी ही मुंडवा ली। बिलकुल इसी तरह मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा, तो शराब नीति वापस ले ली।
