शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद भी संजय राउत मीडिया का सामना कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं। ईडी ऑफिस के बाहर मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह झुकने वाले नहीं है। इतना ही नहीं, उन्हें हिरासत में लिए जाने पर खुशी मनाने वालों पर संजय राउत भड़क गए।
मीडिया से बात करते हुए क्या बोले संजय राउत ?
संजय राउत ने कहा कि “शिवसेना इतनी कमजोर नहीं है, जितना ये सोच रहे हैं। मेरे खिलाफ जो भी झूठी कार्रवाई की जा रही है, वो सिर्फ महाराष्ट्र को कमजोर करने लिए, शिवसेना को कमजोर करने के लिए है लेकिन शिवसेना कमजोर नहीं होगी, महाराष्ट्र कमजोर नहीं होगी। संजय राउत झुकेगा नहीं।” इसके बाद जब संजय राउत से सवाल पूछा गया कि कुछ नेता खुशी जता रहे हैं तो संजय राउत भड़क गये।
जब भड़क गये संजय राउत!
पत्रकारों ने संजय राउत से पूछा कि विधायक संजय शिरसाट ने आपके ऊपर हुई कार्रवाई पर खुशी जताई है? इस पर संजय राउत भड़क गये बोले, “पेड़े बांटों, महाराष्ट्र कमजोर हो रहा है पेड़े बांटों। अरे बेशर्म लोग हो तुम, तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए।” संजय राउत के इस बयान पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पुष्पेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा से विपक्ष की जो लड़ाई है उसमें यह दिन तो देखना ही होगा, मगर देश संजय राउत और शिवसेना के साथ है, लड़ना है झुकना नहीं है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ED, CBI सिर्फ विपक्ष या उन लोगों पर ही क्यों पकड़ बना रही है जो या तो BJP में नही हैं, या BJP की विचारधारा से खुद को अलग करते हैं।’
गोपीनाथ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब शायद उद्धव और का शिवसेना भला हो जाए। महाराष्ट्र की भलाई तो मतदाता और चुने हुए विधायक कर लेंगे। पावर परिवार और ऐसे कुछ लोगों ने शिवसेना को किसी लायक नहीं छोड़ा।’ रंजना कश्यप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप चोरी करो तो ठीक लेकिन जब कार्रवाई हो तो महाराष्ट्र खतरे में?’
बता दें कि शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने संजय राउत पर हुई कार्रवाई पर कहा है कि जो व्यक्ति गुवाहाटी से हमारी डेड बॉडी लाने की बात कर रहा था, वह आज परेशान है। भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, जैसी करनी वैसी भरनी। इसी बयान पर संजय राउत भड़क गये।