अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच उस वक्त टकराव अधिक बढ़ गया था, जब बीएमसी ने कंगना के बंगले के कुछ हिस्से को अवैध बताकर तोड़ दिया था। इसके बाद कंगना ने लगातार शिवसेना के खिलाफ खूब बयानबाजी की थी। इतना ही नहीं उन्होंने उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर भी गुस्सा निकाला था। अब शिवसेना सांसद संजय राउत से एक कार्यक्रम में पूछा गया कि स्वरा भास्कर और कंगना रनौत में अच्छी अभिनेत्री कौन है?

क्या बोले संजय राउत?

टीवी9 भारतवर्ष के एक कार्यक्रम में जब संजय राउत ने कंगना रनौत से हुई बयानबाजी पर कहा कि झगड़ने में क्या मतलब है? किसी का एजेंडा लेकर वो चल रही थी शायद वो एजेंडा अब खत्म हो गया है। संजय राउत ने कहा कि कंगना को भी बोलने का अधिकार है। इस पर सवाल पूछा गया कि कल को एकनाथ शिंदे भी आपके पास आकर कहें कि मेरा एजेंडा खत्म हो गया तो क्या आप वापस ले लेंगे? इस पर संजय राउत ने कहा कि उनके अन्दर इतनी हिम्मत नहीं कि वो वापस आ पायें।

अच्छी अदाकारा कौन? जानिए संजय राउत का जवाब

इसी बीच जब संजय राउत से कंगना रनौत और स्वरा भास्कर की तस्वीर दिखाकर पूछा गया कि दोनों में से अच्छी अदाकारा कौन है? इस पर संजय राउत ने कंगना रनौत का नाम लिया तो वहां मौजूद लोग भी हूटिंग करने लगे। संजय राउत ने कहा कि मैंने उनकी बहुत सी फ़िल्में देखता हूं। वो एक अच्छी एक्ट्रेस हैं। मैंने उनकी लगभग सारी फ़िल्में देखी हैं।

वहीं जब संजय राउत से पूछा गया कि शरद पवार और अमित शाह में असली चाणक्य कौन है तो संजय राउत उसके जवाब में शरद पवार का नाम लिया। संजय राउत से राहुल गांधी और पीएम मोदी में पसंदीदा नेता पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस वक्त राहुल गांधी अधिक पॉपुलर हो रहे हैं। एक सवाल में पूछा कि राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे में बाला साहेब का बेहतर वारिस कौन है? इसके जवाब में शिवसेना संसद ने कहा कि जो लोग बालासाहेब को छोड़कर चले गए वो बाला साहबे के वारिस नहीं बन सकते।

बता दें कि संजय राउत उद्धव ठाकरे गुट के नेता हैं, जब एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ असम पहुंचे थे तो मुंबई में बैठकर संजय राउत लगातार बयानबाजी कर रहे थे। महाराष्ट्र में सरकार गिरने के बाद संजय राउत को ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया था, कोर्ट से उन्हें जमानत मिली। संजय राउत अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहते हैं।