scorecardresearch

मैंने शादियों में डांस नहीं किया,बुलाने पर कमरे में नहीं गई…,कंगना रानौत ने ट्वीट कर कहा- मुझे जेल में डालना चाहते थे

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म माफियाओं को समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहा से आता है और मैं शादियों में घटिया चीजें क्यों नहीं करती।

Kangana Ranaut II Parliament II BJP
अभिनेत्री कंगना रनौत (फोटो: टीम कंगना रनौत/ट्विटर)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में की जाती है। इस दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर बेवाक अंदाज में अपनी राय रखती नजर आती हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मां की खेत में काम करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी।

जिस पर उनके फॉलोअर ने हैरानी जताते हुए लिखा कि करोड़पति होते हुए भी कंगना की मां खेत में काम करती हैं। इस पर कंगना ने कई ट्वीट्स करते हुए बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस पर निशाना साधा है।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर क्या लिखा

बॉलीवुड की क्वीन ने ट्विटर पर अपनी मां की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ये मेरी माता जी हैं। रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं। अक्सर घर पर लोग आते हैं और उनसे कहते हैं हमें कंगना की मम्मी से मिलना है। बड़ी विनम्रता से हाथ धोकर वो उन्हें चाय-पानी देकर कहती हैं, मैं ही उनकी मां हूं, उनकी आंखें फटी रह जाती हैं, वो हैरान हो जाते हैं, उनके पैर पड़ जाते हैं।’

इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘करोड़पति होने के बाद भी कंगना की मां खेत में काम करती हैं। इतनी सादगी आप लाते कहा से हो।’ इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं। मैं राजनेताओं ब्यूरोक्रेट्स और बिजनसमैन के घर से हूं। मां 25 साल से ज्यादा टीचर रही हैं। मेरी मां ने ही मुझे सिखाया है कि नमक रोटी खा लो, लेकिन किसी से कुछ मांगे नहीं। ऐसा कुछ भी जो मेरे संस्कारों के खिलाफ है। उसको ना कहना सिखाया है। फिल्म माफियाओं को समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहा से आता है और मैं फिल्मों और शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं करती।’

कंगना रनौत ने साधा बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भिखारी फिल्म माफिया ने मेरे एटिट्यूड को मेरा एरोगेंस कहा है, क्योंकि मैं दूसरी लड़कियों की तरह खिलखिलाना, आइटम नंबर करना, शादियां में नाचना, रात को बुलाए जाने पर हीरो के कमरों में जाना। ये सब के लिए साफ मना किया। उन्होंने मुझे पागल घोषित कर दिया और मुझे जेल भेजने की कोशिश की।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘ये एटिट्यूड या दृढ़ता? खुद को सुधारने की जगह वो लोग मुझे सुधारने चले हैं। लेकिन चक्कर ये है कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए। अभी मैंने अपना सब कुछ गिरवी रखकर फिल्म बनाई है। राक्षसों का सफाया होगा, बुरी सजा मिलेगी। किसी को मुझे ब्लेम नहीं करना चाहिए।’

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-02-2023 at 13:13 IST
अपडेट