शिवसेना सांसद संजय राउत के घर रविवार सुबह-सुबह ईडी के अधिकारी पहुंच गए। कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। देर रात खबर आई कि ईडी ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। संजय राउत के ऊपर ईडी की कार्रवाई के बाद Twitter पर लोग संजय राउत का मजाक बनाने लगे, उनके पुराने बयानों को शेयर करने लगे।

गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

संजय राउत की देर रात गिरफ्तारी पर एक यूजर ने लिखा कि ‘संजय राउत की गिरफ्तारी रात को 12 बजे इसलिए की गई क्योंकि संजय राउत और टीम अंतिम क्षण तक आईटी रिटर्न दाखिल करने में व्यस्त थे ताकि कोई और जुर्माना न लगे।’ अनिल कुमार मिश्रा ने लिखा ‘Naughty संजय राउत जी की हेकड़ी अब धीरे-धीरे निकलेगी!’

अमित पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘Naughty नेता के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए धन्यवाद, इस Naughty नेता ने एक महिला को गाली दिया था।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जब सोनिया गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, तब संजय राउत ने कहा था कि ED ने सोनिया गांधी को ED ऑफिस क्यों बुलाया, घर जाकर भी पूछताछ कर सकते थे। इस बात का ED वालों ने ज्यादा ही सीरियस ले लिया, उनको दिल से बुरा लगा भाई। इसलिए ED वाले खुद चलकर संजय राउत के घर पहुंचे।’

डॉली नाम की यूजर ने लिखा कि ‘ओ जी सिगरेट पीने वाला क्या पियेगा बीडी? Naughty जी के घर पे आ गयी है ED!’ जनार्दन मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नोटीबॉय संजय राउत भी नवाब मलिक स्टाइल में हाथ हिलाते हुए हवालात में जाने के लिए निकले।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘नॉटी हृदय सम्राट संजय राउत जी को ED द्वारा धर दबोचने की कड़ी निंदा करते हैं! उखड़ गया तंबू।’

पिंटू यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नॉटी को अब भगवा की याद आ रही है, बस कुछ दिनों पहले ही इन्हें हनुमान चालीसा से सख्त नफरत थी।’ एक यूजर ने लिखा ‘अब जल्द ही संजय राउत के सीने या पेट में दर्द होगा और बीमार हो जायेंगे।’ अरुण वाजपेयी ने लिखा कि ‘नॉटी जी की तो लंका लग गई ..अब हारमोनियम कौन बजायेगा?’

बता दें कि संजय राउत की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। अब उनके खिलाफ महिला गवाह को धमकाने के आरोप में दर्ज किया गया है। पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए शिवेसना नेता संजय राउत को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।