सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा सीट पर रोड शो कर रहे थे। इस दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया। जिसको लेकर उनकी बेटी व बदायूं से भाजपा सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य (Dr Sanghamitra Maurya) बीजेपी प्रत्याशी पर भड़क गईं। बीजेपी सांसद के वीडियो को सपा नेत्री डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस वीडियो में संघमित्रा भड़कते हुए कह रही हैं कि जो बीजेपी दंगा मुक्त प्रदेश की बात करती है, उसी के प्रत्याशी ने हमारे पिताजी के ऊपर हमला किया है। इसके साथ संघमित्रा ने आरोप लगाया कि जब वह इस घटना को सुनकर यहां आ रही थी तो उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया।
इस वीडियो को शेयर कर डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा हैं।

उन्होंने लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर भाजपा के गुंडों द्वारा सत्ता के संरक्षण में योजनाबद्ध तरीके से हमले के बाद उनकी बेटी एवं बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य जी पर भी भाजपाइयों द्वारा हार की हताशा में प्रहार दमन की पराकाष्ठा है। बेटियों की अस्मिता पर हुए वार का जनता अपने वोट से देगी जवाब। डिंपल यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।

योगेश यादव नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ये हमला हार की बौखलाहट है। आयुष नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि हार की बेचैनी देखते हुए भाजपा अब हिंसा पर उतारू हो गई है। सूरज नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘अब बीजेपी वाले ही बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। अगर संघमित्रा मौर्य को अपने पिता की इतनी चिंता है तो बीजेपी छोड़कर क्यों नहीं चली आती।’

अवधेश तिवारी नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि समय रहते भाजपा नहीं छोड़ दी। जब बात अपनों पर आई है तो उपदेश बांट रही हैं। यतिन यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि एक महिला अगर सांसद भी बन जाए, तब भी बीजेपी वाले उसके साथ अन्याय ही करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी संघमित्रा का वीडियो शेयर किया है।