उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी संगीत सोम चुनाव भले ही हार गए लेकिन उनकी बयान बाजी नहीं रुकी है। सरधना की एक पंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे संगीत सोम ने कहा कि शपथ हो जाने के बाद बाबा का बुलडोजर और मेरा डंडा साथ में चलेगा। संगीत सोम के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

बीजेपी नेता ने कही यह बात : बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि मैं गुंडों की गलतफहमी निकाल देना चाहता हूं। सरकार की शपथ तो हो जाने दो बाबा का बुलडोजर और संगीत सोम का डंडा दोनों बराबर चलेगा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि बहुत लोगों को शिकायत थी कि उनके बच्चों की नौकरी नहीं लग रही है, अब वह 5 साल में गिनती कर लीजिए।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : जतिन शर्मा नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि इन्हें अपने गुंडागर्दी पर बड़ा घमंड है, खुले मंच से धमकी दे रहे हैं। शिव शंकर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि इंसाफ के देवता। अंसारी मुर्तजा कमेंट करते हैं – गुंडे तो प्रदेश छोड़ कर चले गए थे तो फिर यह लोग कौन हैं जो सरकार को बदनाम कर रहे हैं? कैलाश नाथ यादव पूछते हैं कि ऐसे लोगों को बीजेपी का गुंडा क्यों ना कहा जाए?

सुजाता नाम के टि्वटर यूज़र ने लिखा कि क्या बोल है… यह करेंगे जन सेवा? संत को बुलडोजर वाले बाबा बना दिया, आगे पता नहीं क्या करेंगे। अश्वनी कुमार लिखते हैं, ‘ राम राज्य के बहाने अपना गुंडाराज चलेगा, हारने के बाद भी अगर नहीं गई है।’ मनोज मौर्य ने कमेंट किया कि यूपी पुलिस संज्ञान लेगी या नहीं? जो लोकतंत्र के खिलाफ जनता को भड़का रहे हैं।

पा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने दी है मात : सरधना से लगातार दो बार से बीजेपी के विधायक संगीत सोम को सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अतुल प्रधान ने हरा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि 1952 के बाद से सरधना सीट पर अभी तक सपा का कोई प्रत्याशी नहीं जीता था। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान ने संगीत सोम को टक्कर दी थी लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।