अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत में भी सियासी बयान तेज हो गए हैं। राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम लोग तक इस मुद्दे पर सोशल मीडिया और टीवी डिबेट के माध्यम से अपनी बातें रख रहे हैं। भारत इस तरह के भी कई लोग हैं जो तालिबान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी जिसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से कहा कि स्वरा भास्कर और आप जैसे लोग देश को बदनाम कर रहे हैं। इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि किसी चीज का सेवन करके आते हो क्या?

आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में एंकर चित्रा त्रिपाठी के एक सवाल का जवाब देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मेघालय और मिजोरम पर भी बात होनी चाहिए और तालिबान के मुद्दे पर सरकार को अपना स्टैंड क्लियर करना होगा। जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने सुप्रिया श्रीनेत पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि यह मेघालय और मिजोरम की तुलना तालिबान से कर रही हैं। स्वरा भास्कर की बात बोल रही हैं। इनमें और स्वरा भास्कर में कोई अंतर नहीं है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह दोनों मिलकर देश को बदनाम करने में लगी हुई हैं।

संबित पात्रा इस बात पर सुप्रिया श्रीनेत भड़क गईं। उन्होंने गुस्से वाले अंदाज में कहा कि, ‘ आप कुछ सेवन करके आते हैं क्या? पागल – वागल हो क्या?’ चित्रा त्रिपाठी उन दोनों के बीच में हो रही बहस को रोकते हुए कहतीं हैं कि आप लोग मुद्दे पर बात करिए। कांग्रेस प्रवक्ता की सेवन वाली बात पर संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी से बोलो क्या सेवन करके आता है वो। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बेवकूफ आदमी चुप रहो तुम। इस डिबेट के दौरान संबित पात्रा और सुप्रिया श्रीनेत एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आए।

बता दें कि ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा, ‘ तालिबान लड़ाकों को सलाम करते हैं। उन्होंने सबसे मजबूत फ़ौज को हराया है।’ मंगलवार को सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की बर्बरता की तारीफ करते हुए कहा था कि, ‘ इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया।’उनके इस बयान के बाद उन पर केस दर्ज कर दिया गया है हालांकि अब वह अपने बयान से पलट गए हैं।