द पेगासस रिपोर्ट पर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। मानसून सत्र के दौरान भी विपक्ष संसद में जोरदार हंगामा कर रहा है। वहीं नरेंद्र मोदी सरकार का कहना है कि सरकार और पेगासस मुद्दे के बीच कोई संबंध नहीं है। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट चल रही थी। इसी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, ‘ यहां पर तो डॉक्टर बैठे हुए हैं यह बताएं कि इन्होंने कोविड कितनी ड्यूटी की है।’
दरअसल यह डिबेट आज तक न्यूज़ चैनल के दंगल शो में हो रही थी। जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से भिड़ती नजर आई। एंकर के एक सवाल का जवाब देते हुए रागिनी नायक ने कहा कि, ‘ मुझे एक घंटे का सबूत दिखा दीजिए कि आप लोगों ने कोविड में ड्यूटी की है।’
रागिनी नायक के बोलते समय अजय आलोक अपनी बात को तेवर के साथ बोल रहे थे। अजय आलोक ने कहा कि आप लोगों में पार्लियामेंट में बोलने की हिम्मत नहीं है। आप लोग पार्लियामेंट में केवल हवा बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। अजय आलोक ने आगे कहा कि सब जानते हैं कि किस तरह आपने वैक्सीन को लेकर देशभर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 52 साल का इममेच्योर पॉलीटिशियन कहता है कि बच्चों की वैक्सीन कहां है मोदी जी।
रागिनी गायक ने संबित पात्रा और अजय आलोक पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार की नाक के नीचे लाखों लोग इलाज के अभाव में मरते रहे। रोज रात को यहां बैठ जाते हैं प्रवचन देने। डिबेट का यह वीडियो रागिनी नायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘इस पैनल में 2 डॉक्टर बैठे हैं – संबित पात्रा और अजय आलोक। रोज़ शाम को टीवी पर प्रवचन देने आ जाते हैं, पहले ये बताएँ कि आप दोनों में से किसी ने 1 घंटे की भी Covid Duty की है ? सवाल वाजिब है कि नहीं?
इस पैनल में 2 डॉक्टर बैठे हैं – संबित पात्रा और अजय आलोक
रोज़ शाम को टीवी पर प्रवचन देने आ जाते हैं, पहले ये बताएँ कि आप दोनों में से किसी ने 1 घंटे की भी Covid Duty की है ???
सवाल वाजिब है कि नहीं pic.twitter.com/C4mp47l05y
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) July 20, 2021
उनके इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। @monalraj ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि यह जिस पार्टी से है उसका काम करने का तरीका ही उल्टा है, मोदी प्रधानमंत्री है लेकिन हमेशा प्रचारमंत्री के भुमिका में दिखेगे। ठीक वैसे ही यह दोनों डाक्टर है लेकिन झूठ ही बोलते दिखते है। एक योजन में कमेंट करते हुए रागिनी नायक से सवाल पूछा कि डॉक्टर तो आप भी हो। क्या आपने आधे घंटे की भी कोविड की है।
