अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा कब्जा कर लिए जाने के बाद से ही वहां से ऐसी तस्वीरें आ रही है जो पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। जबकि तालिबान की तरफ से बार-बार यह कहा जा रहा है कि हम अपने रवैए को बदलेंगे। वहीं पाकिस्तान तालिबान की तारीफ में कसीदे पढता नजर आ रहा है। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल में डिबेट हो रही थी। जिसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पाकिस्तान के पैनलिस्ट को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में चल रही डिबेट के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि, ‘ मेरा मानना है कि तालिबान को सपोर्ट करने के चक्कर में भारत एक्सपोज हो गया है, जिस तरीके से आप लोग शोर शराबा मचा रहे हैं। सारी दुनिया एक तरफ खड़ी है और आप एक तरफ खड़े हैं। यूं लगता है कि भारत ही एक्सपोज हो गया है।’

इस पर उनको एंकर अंजना ओम कश्यप ने टोकते हुए कहा कि और आप ऐसे ही तालिबान पर ताली बजाते रहेंगे। इसके जवाब में बासित ने कहा कि हम ताली नहीं बजा रहे हैं। अब्दुल बासित द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनको जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि एक्सपोज कौन हुआ है उसकी मैं लंबी फेहरिस्त लेकर आया हूं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने इमरान खान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, ‘आपके प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 10 हज़ार आतंकवादी आपके पाकिस्तान में है। मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों को ट्रेनिंग हमने दी थी। इन सब के बावजूद अगर आप कहते हैं कि भारत एक्सपोज हो रहा है तो मुझे आप पर तरस आ रही है।’

उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बात आप याद रखिए, आतंकवाद का पैरोकार होने से अच्छा है, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली शक्ति से अच्छा है कि हम रिलेवेंट न होना ही पसंद करते हैं। आतंकवाद को लेकर हमेशा ही रिलेवेंट जो देश रहा है वह पाकिस्तान ही है। संबित पात्रा ने परवेज मुशर्रफ का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने कहा था कि ओसामा बिन लादेन हमारा हीरो है। जितने भी आतंकवादी है उनको हीरो कहा गया था।’