मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी बीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी तो सियासी भूचाल आ गया। सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। इस विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
संबित पात्रा ने केजरीवाल पर लगाए कई आरोप
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह सरकार में आने से पहले कांग्रेस के भ्रष्टाचार की बात करते थे, वही दिखा कर यह सत्ता में आ गए। जिसके बाद उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली के एलजी को लिखी हुई चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि यहां पर तो सबूत भी है, जो किसी पार्टी के नेता ने नहीं बल्कि एक ठग ने लिखा है।
संबित पात्रा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि ऐसा ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है, जबकि सुकेश चंद्रशेखर ने यह चिट्ठी 7 अक्टूबर को लिखी है और मोरबी की घटना 30 अक्टूबर को हुई है। केजरीवाल पर कटाक्ष कर संबित पात्रा ने कहा कि अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष के कंधे का सहारा लेकर राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का स्तर देखिए कि ये लोग एक ठग को भी ठग रहे हैं।
लोगों के कमेंट्स
आनंद प्रकाश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि संबित पात्रा का मानना है कि दो ठगों के पास सकता है और ठगों का सेंटर दिल्ली है। अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा – गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के पहले ही यह सब हो रहा है, सबको समझ में आ रहा है कि बीजेपी क्या कर रही है। अवधेश नाम के एक यूज़र लिखते हैं कि महा ठग के आगे ठग भी शर्मिंदा है।
राजू वर्मा नाम के ट्विटर यूजर्स ने कमेंट किया कि संबित पात्रा जी, आपकी नजर में अन्ना हजारे संत होंगे लेकिन देशवासियों की नजर में अन्ना हजारे बीजेपी पार्टी की कठपुतली से ज्यादा कुछ नहीं थे। अशोक परमार नाम के यूजर लिखते हैं कि इसका मतलब अरविंद केजरीवाल ठगों के बादशाह बन गए हैं? अभिषेक प्रतीक नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है इसलिए चुनाव के समय ऐसे ही आरोप प्रत्यारोप खेल रही।’