उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लग गई है। राजनीतिक समीकरणों का बनना – बिगड़ना शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए बैठकों का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी। डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छे लड़के को साइकिल से उतार दिया था। उनकी इस बात पर सपा प्रवक्ता उनसे भिड़ गए।
दरअसल यह डिबेट आज तक न्यूज़ चैनल के हल्ला बोल शो में हो रही थी। डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, ‘यह तो अच्छे लड़के साइकिल पर बैठे थे हमने बैठाया था यह खुद जाकर बैठ गए थे फिर इनको साइकिल से उतार दिया गया। फिर बुआ भतीजा बने थे। बुआ भतीजा रोज मैं तेरी बुआ तू मेरा भतीजा करते रहते थे।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव खत्म हुआ और मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि फायदा मुझे हुआ नहीं, मैं तेरी बुआ नहीं। अभी यह देखिए ये संजय सिंह के साथ बैठे हुए हैं। थोड़े दिन इंतजार करिए ओवैसी के साथ भी बैठे हुए नजर आएंगे।
संबित पात्रा ने मुस्कुराते हुए कहा कि एक साइकिल के कैरियर पर सब बारी-बारी से बैठेंगे। उसके बाद बारी-बारी से उतर रहे हैं। उनकी इस बात पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विकास का एक काम बता नहीं पाएं। गूगल से पेपर निकाल कर एक कॉलेज का नाम पढ़ने लगे और उसमें भी अटक गए और फिर गिर गए।
सपा प्रवक्ता के इस जवाब पर संबित पात्रा ने उनको टोकते हुए कहा कि, ‘अटक कर गिर गए, मैं गिर ही नहीं सकता क्योंकि मैंने टोटी पकड़ी हुई थी। आप तो वह हैं जो टोटी तक को नहीं छोड़ते हैं। टोटी घर से चुरा कर भाग गए थे और यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।’
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले सियासत गरम…देखिये यह बहस #हल्ला_बोल @anjanaomkashyap के साथ LIVE
( @sambitswaraj ; @anuragspparty ; @warispathan) pic.twitter.com/zHdZqamKiG— AajTak (@aajtak) July 5, 2021
डिबेट के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह 5 लोग जो स्क्रीन पर दिख रहे हैं ना इनकी बातों पर विश्वास मत करना कभी भी सब के सब बुद्धिहीन बकवास करते हैं। @LParihaar टि्वटर हैंडल से कमेंट करते हुए लिखा गया कि तेवर ही नरम तो सियासत कैसे हो गरम। कोई मुद्दा ही नही विपक्ष के पास।