टीवी चैनल पर होने वाली डिबेट में अक्सर ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया एक दूसरे पर कटाक्ष करते दिखाई देते हैं। समाचार टीवी चैनल न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘आर – पार’ में कुछ ऐसा ही हुआ। अनुराग भदौरिया ने बीजेपी प्रवक्ता से कहा कि आप दिनभर सास बहू के सीरियल देखते हैं तो संबित पात्रा ने पलटवार किया।

दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के विषय पर चर्चा हो रही थी। जिसमें भदौरिया ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता कहते हैं कि विपक्ष द्वारा लगवाए जा रहे इल्जाम ऊपर कैसी प्रतिक्रिया कैसे दी जाए। मैं कहता हूं कि आप रोना शुरू कर दीजिए क्योंकि अब आपके रोने का ही समय आ रहा है।

भदौरिया ने संबित पात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि आप पूरा दिन क्या करते रहते हो थोड़ा बहुत काम कर लिया करो… दिन भर बैठ कर सास बहू के सीरियल देखते रहते हो। आपको शर्म नहीं आती है, अब केवल सास बहू का सीरियल देखने का टाइम बचा है। अगर आप आज काम कर रहे होते तो बीजेपी को सरकारी एजेंसियों का सहारा नहीं लेना पड़ता।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर सीरियल देखने के बजाय आपने गरीब मजदूरों के लिए काम किया होता तो चुनाव से पहले ईडी की जरूरत तो पड़ती ही नहीं। यह तो आप पहली बार कर नहीं रहे हो। जब पश्चिम बंगाल का चुनाव हो रहा था तो वहां भी पहुंच गए थे। सपा प्रवक्ता के पलटवार में संबित पात्रा ने कहा कि टोटी आपके यहां चोरी होती है, इंस्टाग्राम आपके यहां होता है। सास बहू के सीरियल देखने का इल्जाम हम पर लगाया जा रहा है।

संबित पात्रा ने कहा कि ये वही अनुराग भदौरिया हैं, जो कल अपना कुर्ता फाड़ कर कह रहे थे कि आपने हमारे बच्चों के यहां ईडी की रेड डलवा दी है। इनके नेताओं के बड़े बड़े उद्योग चल रहे हैं और यह खुद को समाजवादी कहते हैं। इनको तो समाजवादी कहना ही बंद कर देना चाहिए। यह केवल सैफई समाजवादी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर ईडी ने छापेमारी की है। इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए हैं।