उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार जनता के बीच जाकर यह दावा रही है कि हमारी सरकार द्वारा किए गए सभी वादे पूरे किए गए हैं वहीं विपक्षी पार्टियां वादों की लंबी फेहरिस्त लेकर खड़ी हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में परशुराम मूर्ति का अनावरण किया। इसके साथ उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर कई वादे किए। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसा।
दरअसल यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया कि जय-जय श्री परशुराम हो, सर्व शुभम कल्याण हो। उनके इस ट्वीट पर संबित पात्रा ने अखबार की एक पुरानी कटिंग शेयर कर लिखा – फर्क साफ है। जब सत्ता में थे तो ब्राह्मणों को दुत्कारा, अब सत्ता में आना है तो ब्राह्मणों का कर रहे हैं सत्कार।
संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गए अखबार की कटिंग में दावा किया गया है कि समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने खुलासा किया था कि अखिलेश यादव ने विधायकों को हिदायत दी है कि ब्राह्मणों की कोई मदद न की जाए। अखिलेश के इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं के साथ कई आप ट्विटर यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने उन पर तंज भरा कमेंट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने उनके समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यूजर्स के कमेंट : नवीन दुबे नाम के यूजर ने कमेंट किया कि इस प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए अखिलेश यादव आगे आ रहे हैं, आपका यह कदम सराहनीय है। अमित सिंह नाम के यूजर लिखते हैं, ” जो राम के नहीं, वो परशुराम के नहीं। जिन्होंने राम मंदिर बनाने के लिए इतने रोड़े लगाए हो वह आज परशुराम की बात कर रहे हैं।” सुभाष नाम के टि्वटर अकाउंट से अखिलेश पर निशाना साधते हुए लिखा गया – यह वही लोग हैं जो राम मंदिर निर्माण को लेकर सिर्फ मीटिंग बुलाने वाले गृह सचिव को सस्पेंड कर देते हैं।
अखिलेश ने भगवान परशुराम की मूर्ति के अनावरण को लेकर क्या कहा : उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया है। ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम की पूजा करता है। इतिहास गवाह है कि ब्राह्मण समाज जिस पार्टी के साथ रहता है, उसकी सरकार बनती है और इस बार ब्राह्मणों ने तय कर लिया है कि समाजवादी पार्टी के साथ रहना है और सरकार बनाना है। अखिलेश ने दावा किया कि हमारी सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता है।