राजस्थान कांग्रेस में शुरू हुआ सियासी ड्रामा थमता नजर नहीं आ रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष बन जाने के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही कवायद उलझी हुई दिखाई दे रही है। इसी विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किए। जिसका जवाब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्विटर पर दिया।

आचार्य प्रमोद ने राजस्थान कांग्रेस पर कही ऐसी बात

टीवी डिबेट के दौरान राजस्थान कांग्रेस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में आचार्य प्रमोद ने कहा, ‘राजस्थान कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं, जिन्होंने पैसों का घोटाला कर रखा है। जो ईडी और सीबीआई से डरते हैं।’ कांग्रेस नेता द्वारा कही गई इस बात पर संबित पात्रा ने जमकर हमला बोला। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राजस्थान के कांग्रेस के कुछ नेताओं पर घोटालेबाजी का आरोप लगा रहे हैं।

संबित पात्रा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का किया जिक्र

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता खुद कह रहे हैं कि वहां के कुछ मंत्रियों ने घोटालेबाजी की है। इनके प्रवक्ताओं को इस बात की जानकारी है कि किन लोगों ने कांग्रेस में घोटाला किया है। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जिक्र कर कहा कि इस बात की जानकारी इन लोगों को भी होगी। ऐसे में इन लोगों को कुछ कमीशन पहुंचा होगा इसलिए ये लोग चुप हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसमें बीजेपी की नहीं बल्कि कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं की गलती है।

आचार्य प्रमोद ने दिया ऐसा जवाब

डिबेट के इस वीडियो को शेयर कर संबित पात्रा ने लिखा कि, ‘राजस्थान सरकार में शामिल कई मंत्री और विधायकों ने हजारों करोड़ के घोटाले किए हैं – कांग्रेस प्रवक्ता, इसमें आलाकमान ने कितना कमीशन खाया है उस पर जवाब दे कांग्रेस पार्टी।’ संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर आचार्य प्रमोद ने कमेंट किया कि जितना बंगारू जी ने नागपुर हेड ऑफिस को दिया था।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

विनय सिंह नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि कभी – कभी तो ऐसा लगता है कि आचार्य प्रमोद सत्य के साथ ही खड़े हुए हैं। शिवा नाम के एक यूजर ने लिखा कि आचार्य जी ने तो कांग्रेस वालों के धागे खोल दिए। राजेश त्रिपाठी नाम के खींवसर ने कमेंट किया, ‘गहलोत विरोध में साहब इतने अंधे हो गए हैं कि कांग्रेस को ही गलत साबित कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने ही कांग्रेस की लुटिया डुबो दी है।’ गोपाल मालवीय नाम के यूजर कमेंट करते हैं कि कांग्रेस वाले तो खुद ही अपनी फजीहत कराने में लगे हुए हैं।