भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Leader Sambit Patra) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) और जयराम रमेश (Jairam Ramesh) का एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे राहुल का वीडियो बीजेपी नेता ने शेयर किया तो यूजर्स ने कई तरह के रिएक्शन भी दिए।

संबित पात्रा में शेयर किया वीडियो

संबित पात्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैं। जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं,”जो किसान है, उसे चारो ओर से घेरा जा रहा है। उसे डीजल और पेट्रोल के दाम से मारा जा रहा है। वहीं, वीडियो के दूसरे पार्ट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश सिंह मीडिया कर्मी हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने को लेकर सवाल कर रहे हैं।

दरअसल, जयराम रमेश से पत्रकार ने पूछा कि आप लोग महंगाई के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और आपकी सरकार हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ा रही है? इसके जवाब में जयराम रमेश पूछते हैं कि आपका सवाल क्या है? जब रिपोर्टर ने अपने सवाल को दोहराया तो जयराम रमेश ने कहा कि इसका जवाब आप हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से लीजिए। इस वीडियो के साथ सबिता पात्रा ने लिखा,”ये सिर्फ ठंड और टी-शर्ट पर जवाब देंगे।”

Also Read
Rahul Gandhi: “पांडवों ने कभी नोटबंदी की? गलत GST लागू की क्या…”, जब ऐसे सवाल करने लगे राहुल गांधी, बीजेपी नेताओं ने लिए मजे

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@AdhuraPatra नाम के एक यूजर ने लिखा,”वादा तो पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बहुत कुछ किया था, उस पर भी कोई जवाब दो।” @Rajshre70 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि हिमाचल में अभी आपकी सरकार आई हैं, वहां फ्यूल प्राइस क्यों महंगा किया है? इसपर जवाब दे देंगे तो इनकी पोल खुल जाएगी। @Ajitsgh26 ने पूछा- दाम बढाएं तेल पर मोदी और घटाए राज्य सरकारें?@SsmRajesh नाम की एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा,”ये सब तो आपका और आपकी पार्टी का ही किया धरा है, आप पहले अपना बताओ कि नरेंद्र मोदी सरकार नौकरी देने वाला वादा कब पूरी करेगी?

@Ashishm7588 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”संबित जी थोडा सब्र करो। डीजल और पेट्रोल आप की मोदी फ्री में देने वाले थे।” @Brajend43869428 नाम के एक यूजर लिखते हैं- कथनी और करनी मे बहुत अंतर होता है। @js4India नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- तपस्वियों को डीजल के रेट से क्या मतलब। वो इनके माइंड में हैं ही नहीं।