कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर भाजपा ने कांग्रेस की खिंचाई की। इतना ही नहीं, दोनों पार्टियों की तरफ से लगातार कार्टून शेयर किये जा रहे हैं। आजतक चैनल पर एक डिबेट शो के दौरान कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच भिडंत हो गई।

संबित पात्रा ने ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संबित पात्रा ने कहा कि ‘ हमने राहुल गांधी का कार्टून नहीं बनाया है, वो खुद कार्टून बन गए हैं। यह बात किसी से भी सड़क पर पूछ लीजिए। किसी व्यक्ति का कोई कार्टून बनाता नहीं है, किसी व्यक्ति के तौर तरीके सुनिश्चित करते हैं कि वह कार्टून है या नहीं है।’ इतना ही नहीं, संबित पात्रा ने यह भी कहा कि उनका कोई कार्टून नहीं बना सकता है क्योंकि वह बने बनाए कार्टून हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसे दिया जवाब

इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हंगर इंडेक्स में भारत में नीचे खिसक गया है और सत्तारूढ़ पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता यहां बैठकर कार्टून पर चर्चा कर रहा है। पूरे देश में महंगाई से लोग परेशान हैं, दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं इसको छोड़कर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता कार्टून पर चर्चा कर रहे हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पिछले आठ साल में आपने पूरे देश को कार्टून बना दिया है और आप हमसे सवाल पूछ रहे हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दो बातों का जिक्र करना चाहती हूं। मोदी जी को 600 करोड़ लोगों ने मतदान किया था जबकि देश की संख्या ही 135 से 140 करोड़ के बीच में है। क्या कार्टून बनाया था देश का मोदी जी वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम से! इनके हिसाब से तो विवेकानन्द, कबीर और गुरुनानक देव एक साथ बहस करते थे। देश का कार्टून बनाना तो कोई मोदी जी से सीखे।

बता दें कि कांग्रेस और भाजपा के बीच ट्विटर पर कार्टून के जरिये हमला करने की कोशिश की जा रही है। इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए संबित पात्रा और सुप्रिया श्रीनेत पहुंची थी, जब संबित पात्रा ने राहुल गांधी को लेकर खिंचाई करने की कोशिश तो सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर तंज कसकर जवाब दिया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि आठ साल के शासन के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश का मजाक बना दिया है।